गुस्सैल स्वभाव के होते हैं इस मूलांक के लोग, बजरंग बलि की रहती इनपर असीम कृपा
Date: Apr 27, 2025
By: Rishabh Kant Chhabra, Bharatraftar
मूलांक 9 का स्वामी कौन
मंगल यानी ऊर्जा, साहस और जुझारूपन का प्रतीक। मूलांक 9 के लोग स्वभाव से योद्धा और लक्ष्य साधक होते हैं।
मूलांक 9 वालों का करियर
सेना, पुलिस, प्रशासन, खेल, इंजीनियरिंग और राजनीति जैसे क्षेत्रों में जबरदस्त सफलता मिलती है।
लव लाइफ
भावुक, समर्पित लेकिन गुस्सैल भी, रिश्तों में अगर धैर्य रखें तो प्यार और सम्मान दोनों मिलेगा।
आर्थिक स्थिति
मूलांक 9 वालों के लिए धन आता-जाता रहता है, स्मार्ट सेविंग्स और सही निवेश से आर्थिक मजबूती संभव।
जीवन मंत्र
"गुस्से पर नियंत्रण रखो, विजय अपने आप पास आ जाएगी।" मंगल की ऊर्जा को सही दिशा में लगाना जरूरी है।
सक्सेस टिप्स
मंगलवार को हनुमान मंदिर जाकर सिंदूर चढ़ाएं, मसूर की दाल का दान करें, हनुमान चालीसा का पाठ नियमित करें।
शुभ रंग
लाल, मरून और सुनहरी रंग पहनने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
Next: रंगीन स्वभाव के होते हैं मूलांक 6 वाले लोग, इनसे पाला पड़ जाए तो जीवन सफल
Find out More..