रंगीन स्वभाव के होते हैं मूलांक 6 वाले लोग, इनसे पाला पड़ जाए तो जीवन सफल
Date: Apr 16, 2025
By: Rishabh Kant Chhabra, Bharatraftar
मूलांक 6
क्या आपकी जन्मतिथि 6, 15 या 24 है? तो आपका मूलांक है 6! जानिए क्यों इस नंबर को कहा जाता है ‘वीनस का वरदान’
स्वामी ग्रह
शुक्र (Venus) है मूलांक 6 का स्वामी ग्रह. यह देता है प्रेम, सौंदर्य, कला और विलासिता की भावना. मूलांक 6 वाले लोग अक्सर होते हैं आकर्षक, रचनात्मक और सौम्य
स्वभाव और व्यक्तित्व
सामाजिक और आकर्षक व्यक्तित्व,सबका दिल जीतने वाले, दिल से जुड़ने वाले, कला, संगीत, फैशन और डेकोर से गहरा लगाव. लेकिन कभी-कभी दूसरों को खुश करने के चक्कर में खुद को भूल जाते हैं
करियर और सफलता
बेस्ट करियर: फैशन, इवेंट मैनेजमेंट, इंटीरियर डिज़ाइन, एक्टिंग, म्यूज़िक. ये लोग टीम वर्क में कमाल करते हैं. लाइफ में आराम और सुंदरता पसंद करते हैं, लेकिन मेहनती भी होते हैं
रिश्तों में मूलांक 6
प्यार के मामले में बेहद समर्पित और रोमांटिक, एक सच्चे साथी की तलाश में रहते हैं. अपने रिश्तों को खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते