सर्दियों में गर्मागर्म चाय के साथ बनाएं ये चटपटे और क्रिस्पी स्नैक्स, मजा हो जाएगा दोगुना
Date: Jan 13, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
ठंड में स्नैक्स का मजा
ठंड का मौसम शुरू होते ही, जुबान और पेट दोनों को ही कुछ ना कुछ चटपटा और क्रिस्पी खाने का मन करने लगता है. ऐसे में चाय के साथ इन स्नैक्स की जुगलबंदी की बात ही कुछ और होती है.
ट्राई करें ये स्नैक्स
आज हम आपको ठंड में चाय के साथ ऐसे स्नैक्स बताएंगे, जो चाय का मजा दोगुना कर देंगे. ये स्नैक्स चटपटे होने के साथ क्रिस्पी भी होंगे.
कॉर्न कटलेट
सर्दियों में चाय के साथ कॉर्न कटलेट एकदम परफेक्ट स्नैक है. सर्दियों में गर्मागर्म चाय के साथ आप चटपटे और क्रिस्पी कॉर्न कटलेट जरूर ट्राई करें.
कमली वड़ा
राजस्थान में कमली वड़ा काफी फेमस स्नैक है. सर्दियों में गर्मागर्म चाय के साथ इसे खाने का मजा ही कुछ और है. चने की दाल से बना कमली वड़ा खाने में काफी चटपटा कुएं क्रिस्पी होता है.
ब्रेड आलू रोल
सर्दियों में चाय के साथ ब्रेड आलू रोल खाने में काफी टेस्टी लगते हैं. इसे ब्रेड, आलू प्याज और कुछ बेसिक मसालों के साथ बनाकर तैयार किया जाता है
हरा भरा कबाब
सर्दियों में गर्मागर्म चाय के साथ चटपटे हरा भरा कबाब का मजा लें. इसे हरे मटर से बनाया जाता है. सर्दियों में हरा भरा कबाब खाने का मजा ही कुछ और है.
पालक के पकौड़े
सर्दियां पालक के पकौड़ों के बिना अधूरी है. शाम को चाय के साथ पालक के पकौड़े खाने से आपका मूड भी एकदम फ्रेश हो जाएगा.
Next: चहल-धनश्री के तलाक की अफवाहें तेज, धनश्री को 60 करोड़ एलिमनी देंगे चहल!