Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बिना शामिल हुए कैसे करें घर पर ही शाही स्नान? जानिए इससे जुड़े नियम

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बिना शामिल हुए कैसे करें घर पर ही शाही स्नान? जानिए इससे जुड़े नियम

Date: Jan 09, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

महाकुंभ 2025

महाकुंभ का आगाज यूपी के प्रयागराज में होने जा रहा है. 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में लोग आस्था की डुबकी लगाएंगे.

करोड़ों भक्त होंगे शामिल

महाकुंभ में देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. महाकुंभ में इतनी ज्यादा भीड़ उमड़ती है कि, हर किसी का वहां पर जाना मुमकिन नहीं है.

अगर नहीं हो पा रहे शामिल

भीड़ के चलते अगर आप भी महाकुंभ में शामिल नहीं हो पा रहे तो, आप घर पर ही शाही स्नान का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं. वो कैसे, चलिए जान लेते हैं.

कैसे मिलेगा पुण्य?

अगर आप प्रयागराज जाकर स्नान नहीं कर पा रहे हैं, तो जहां भी रहते हैं, वहां की पवित्र नदी में जाकर स्नान करके महाकुंभ में स्नान करने जितना पुण्य प्राप्त कर सकते हैं.

अगर नहीं है पवित्र नदी

अगर आपके आस पास स्नान करने लायक कोई भी पवित्र नदी नहीं है, तो घर में नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं. इससे भी आपको उतना ही पुण्य मिलेगा.

मंत्रों का करें जाप

किसी पवित्र नदी में स्नान करें या घर पर स्नान करें, उस वक्त "गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति. नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन् सन्निधिं कुरू" मंत्र का जाप जरूर करें.

घर पर शाही स्नान के नियम

शास्त्रों के अनुसार घर पर स्नान करने के बाद दान जरूर करें. इसे बेहद शुभ माना जाता है. साथ ही स्नान के समय साबुन, शैंपू और डिटर्जेंट जैसी किसी भी चीज का इस्तेमाल ना करें.

Next: मूलांक 3 के लोग किन मूलांकों से करें दोस्ती और किनसे रखें दूरी, पढ़ें एक क्लिक में

Find out More..