Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगा अजब गजब बाबाओं का जमावड़ा, इनका हठयोग सुनकर दंग रह जाएंगे आप
Date: Jan 07, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
महाकुंभ में बाबाओं का जमावड़ा
हर 12 साल में एक बार महाकुंभ का आयोजन किया जाता है. जहां देश दुनिया से आए ऐसे बाबाओं को देखने को मिलता है, जो किसी आश्चर्य से कम नहीं होते.
अजब गजब है हठयोग
आज हम आपको महाकुंभ में पहुंचे ऐसे बाबाओं के बारे में बताएंगे, जिनके हठयोग सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
चाबी बाबा
ये बाबा जी करीब 20 किलो की चाबी लेकर महाकुंभ में पहुंचे हैं. इस चाबी का नाम राम और बाबा का नाम हरिश्चंद्र है. 16 साल की उम्र में ही इन्होंने घर छोड़ दिया था.
कंप्यूटर बाबा
इन बाबा के हाथ में हमेशा कंप्यूटर रहता है, जिसपर वो कार्टून देखना पसंद करते हैं. इनका असली नाम दास त्यागी है.
हाथ उठाकर चलने वाले बाबा
महाकुंभ में एक ऐसे भी बाबा हैं जो पिछले 5 सालों से अपना एक हाथ उठाए हुए हैं. उन्होंने 12 साल तक ऐसे ही हाथ उठाए रहने का संकल्प लिया है.
सिलेंडर वाले बाबा
राजस्थान के हनुमान मंदिर के महंत बाबा की दाढ़ी 21 फीट की है. जिसमें वो दो सिलेंडर उठाकर चलते हैं. ये भी महाकुंभ में पहुंचे हैं.
मौनी बाबा
इन बाबा का नाम दिनेश स्वरूप है. ये IAS के बच्चों को फ्री कोचिंग देते हैं. ये मौन रहते हैं, और स्पीड बाइक चलाने के शौकीन हैं.
एनवायरनमेंट बाबा
आचार्य महामंडलेश्वर अरुणा गिरी ने कन्याकुमारी से वैष्णो देवी तक 27 लाख पौधे बांटे थे. अबकी महाकुंभ में ये बाबा 51 हजार पौधे लगाने वाले हैं.
रुद्राक्ष बाबा
महाकुंभ में 108 रुद्राक्ष की मालाएं पहने ये बाबा पहुंचे हैं. इन मालाओं में 11 हजार रुद्राक्ष हैं, जो 30 किलो से भी ज्यादा के हैं.
Next: इस मूलांक के लड़के होते हैं लविंग, लेकिन चलातें है अपनी मनमानी, जानें इनकी खासियतें