Mahakumbh 2025: 45 दिनों का महाकुंभ का महासंयोग, जानिए कितने दिन का होगा अमृत स्नान और क्या रहेगी तारीख1
Date: Jan 05, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
महाकुंभ 2025
इस साल प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इस दौरान स्नान का खास महत्व होता है.
दूर दराज से पहुंचेंगे श्रद्धालु
प्रयागराज के होने वाले इस महाकुंभ में सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी कई नामी साधु संत और यात्री पहुंचेंगे.
अमृत स्नान का महत्व
महाकुंभ में होने वाले शाही स्नान का नाम अब बदल दिया गया है. अब इसका नाम अमृत स्नान रखा गया है. इस दिन साधु संत गंगा में स्नान करते हैं.
मिलता है मोक्ष
ऐसी मान्यता है कि, जो भी अमृत स्नान करता है, उसे मोक्ष मिलता है और कई जन्मों के पाप कट जाते हैं. अमृत स्नान की कुछ तारीखें पहले से तय की जाती हैं.
अमृत स्नान की क्या है तारीखें?
इस महाकुंभ में अमृत स्नान की कई तारीखें तय की गई हैं. जिनमें 13 जनवरी पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी मकर संक्रांति, 29 जनवरी मोनी अमावस्या, 3 फरवरी बसंत पंचमी, 12 फरवरी माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी महाशिवरात्रि शामिल है.
तीर्थयात्री भी कर सकते हैं अमृत स्नान
अमृत स्नान ज्यादातर बड़े बड़े साधु संत करते हैं, लेकिन तीर्थयात्री भी ये स्नान कर सकते हैं. लेकिन इस स्नान के लिए तय तारीखों का स्नान करना जरूरी है.
Next: राजस्थान घूमने का सपना होगा पूरा, बस 5000 रुपये में बनाएं यादगार ट्रिप