Mahakumbh 2025: जानिए कब होगा महाकुंभ का पहला अमृत स्नान? यहां मिलेगी सही तारीख और मुहूर्त की जानकारी

Mahakumbh 2025: जानिए कब होगा महाकुंभ का पहला अमृत स्नान? यहां मिलेगी सही तारीख और मुहूर्त की जानकारी

Date: Jan 04, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

महाकुंभ 2025 का आगाज

साल 2025 की पहली पौष पूर्णिमा के दिन से प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो जाएगा. इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करके के बाद दान और तर्पण करते  हैं.

कब पड़ेगी पौष पूर्णिमा?

पौष माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी 13 जनवरी के दिन सुबह 5 बजकर 3 मिनट से शुरू होगी. जोकि 14 जनवरी तड़के 3 बजकर 56 मिनट तक रहेगी.

कब होगा व्रत?

हिंदू धर्म में उदया तिथि का काफी ज्यादा महत्व होता है. उदया तिथि के अनुसार पौष पूर्णिमा का व्रत, स्नान और दान 13 जनवरी के दिन रखा जाएगा.

पौष पूर्णिमा से महाकुंभ का शुभारंभ

13 जनवरी के दिन पौष पूर्णिमा होगी और उसी दिन से महाकुंभ का भी शुभारंभ होगा. जो प्रयागराज के गंगा और यमुना तट पर होगा.

कब होगा समापन?

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का समापन 25 फरवरी को होगा. महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में 1 बार किया जाता है.

पूर्ण कुंभ का भी योग

144 साल में एक बार पूर्ण कुंभ भी लगता है. इस बार महाकुंभ के साथ पूर्ण कुंभ भी लगेगा.

कब होगा पहला अमृत स्नान?

अब शाही स्नान का नाम बदल दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे अमृत स्नान का नाम दिया है. महाकुंभ का पहला शाही स्नान 13 जनवरी दिन सोमवार को किया जाएगा.

स्नान और दान का शुभ मुहूर्त

पौष पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में 5 बजकर 27 मिनट से 6 बजकर 21 मिनट तक है. स्नान और दान के लिए ये समय सबसे अच्छा है.

Next: चहल-धनश्री के तलाक की अफवाहें तेज, धनश्री को 60 करोड़ एलिमनी देंगे चहल!

Find out More..