बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए महाकुंभ प्रशासन मुस्तैद, फिर लगी IAS और PCS अफसर की ड्यूटी

बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए महाकुंभ प्रशासन मुस्तैद, फिर लगी IAS और PCS अफसर की ड्यूटी

Date: Feb 02, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

महाकुंभ में भेजे गए नए अधिकारी

2016 बैच के विशेष सचिव अतुल सिंह को महाकुंभ की विशेष ड्यूटी पर भेजा गया।फिलहाल वह खाद्य एवं रसद विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे।

3 तेज-तर्रार PCS अधिकारी

प्रफुल्ल त्रिपाठी (ADM न्यायिक, हरदोई),प्रतिपाल सिंह चौहान (ADM प्रशासन, बस्ती), आशुतोष दुबे (ADM, कानपुर नगर)

15 फरवरी तक अधिकारी तैनात

अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से महाकुंभ पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया।

भगदड़ के बाद सरकार, प्रशासन सख्त

सुरक्षा चूक को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त अधिकारियों को तैनात किया।स्नान के दौरान भीड़ प्रबंधन को प्राथमिकता दी गई।

पहले भी भेजे जा चुके हैं अधिकारी

पहले ही आईएएस आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी को भेजा गया था। साथ ही पांच विशेष सचिवों की भी नियुक्ति हो चुकी है।

अफसरों पर सरकार का भरोसा

भेजे गए अधिकारी विभिन्न जिलों में अपनी प्रशासनिक दक्षता के लिए जाने जाते हैं।बसंत पंचमी स्नान को व्यवस्थित कराने में इनकी भूमिका अहम होगी।

महाकुंभ की सुरक्षा और प्रबंधन को प्राथमिकता

अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण, यातायात और कानून-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।सरकार आगामी स्नानों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।

Next: इस मूलांक के लोग प्यार में होते हैं असफल, जानें उनकी लव लाइफ का सच

Find out More..