Rajasthan का श्रापित गांव जहां आज भी रूहें भटकती हैं ! क्या है सच्चाई ? जानें यहां
Date: Jan 13, 2025
By: Anshik Tiwari, Bharatraftar
राजस्थान में घूमने की जगह
राजस्थान में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह है। चाहे किले हो या फिर हवेली। हर जगह पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है लेकिन यहां पर कुछ जगह ऐसी भी हैं। जहां आम लोग क्या विदेश नागरिक जाने से भी कतराते हैं।
राजस्थान का भूतिया गांव
ये जगह कोई और नहीं बल्कि जैसलमेर मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर स्थित कुलधरा गांव है। ये गांव कभी अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता था लेकिन यहां आज शाम होते परिंदा भी पर नहीं मारता है।
टूरिज्म स्पॉट बना कुलधरा गांव
कभी लोगों से दिनभर गुलजार रहने वाला कुलधरा गांव आज वीरान है। यहां की हर गली सूनी है, शाम होते-होते अंधेरे के आगोश में ये किसी डरावनी जगह से कम नहीं है। यहां पर दिन में पर्यटक आते हैं।
200 साल पहले बसा था कुलधरा गांव
बताया जाता है, कुलधरा गांव की नींव 200 साल पहले पालीवाल ब्राह्मणों ने रखी थी। किंवदंती है कि इस गांव का दीवान पालीवाल की लड़की से शादी करना चाहता था, इसके लिए वह पूरे गांव को धमकी देता था।
रातों-रात ग्रामीणों ने छोड़ा गांव
बेटी की जान बचाने के लिए उसके परिवार के साथ पूरे गांव वालों ने आधी रात ही गांव छोड़ दिया था,बताया जाता है। उस वक्त गांव की आबादी लगभग 5000 हजार थी।
गांव छोड़ने के साथ दिया श्राप
गांव के लोगों ने आशियाना छोड़ने साथ गांव को श्राप दिया था, अगर इस गांव को किसी ने दोबारा बसाने की कोशिश की तो उसकी मौत हो जाएगी। इस वजह ये गांव हमेशा वीरान रहा।
कुलधरा घूमने का बेस्ट समय
आप भी इस श्रापित गांव को देखना चाहते हैं तो अक्तूबर से मार्च के बीच आ सकते हैं। इसके बाद यहां भीषण गरमी पड़ती है। अक्टूर से फरवरी के बीच यहां पर रेगिस्तान में अच्छा समय बिता सकते हैं।
कुलधरा गांव कैसे पहुंचे ?
कुलधरा गांव जैसलमेर से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अगर आप आना चाहते हैं तो बस-ट्रेन से जैसलमेर पहुंचे। फिर वहां से बस या फिर टैक्सी के जरिए कुलधरा पहुंच सकते हैं।
Next: जयपुर में होगा IIFA अवॉर्ड, बड़ा 'बवाल' पहले ही टल गया ...