जान लीजिए 2025 के होने वाले ट्रेडिंग आई मेकअप, लड़कियां जरूर दें ध्यान
Date: Dec 30, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
ट्रेंडिंग आई मेकअप
जल्द ही हम सब साल 2025 में एंट्री करने वाले हैं. आने वाला साल अपने साथ काफी कुछ लेकर आता है, ऐसे में 2025 में लड़कियों के लिए ऐसे कई आई मेकअप हैं, जो ट्रेडिंग रहने वाले हैं.
जानिए आई मेकअप ट्रेंड
आपको मेकअप आता हो या ना आता हो, लेकिन अलग और आसान सी टेक्नीक की मदद से आप इस काम को आराम से कर सकती हैं. ये टेक्निकम साल 2025 में काफी काम आ सकती है.
बोल्ड ग्राफिक आई लाइनर
ग्राफिक आई लाइनर साल 2025 में काफी धूम मचाने वाले हैं. इस ट्रेंड में आप कलरफुल आई लाइनर्स का इस्तेमाल करते हुए, विंग्स से लेकर कई तरह के शेप अपनी आंखों पर बना सकती हैं.
मैटेलिक एक्टेंस आई मेकअप
साल 2025 में मैटेलिक लुक फिर से यूटर्न मारने वाला है. पार्टी में जाने के लिए गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज के मैट फिनिश कलर को ट्राई करें.
कलरफुल स्मोकी आई मेकअप
साल 2025 में स्मोकी आई का ट्रेंड अब बदलने वाला है. ब्लैक और ब्राउन के बजाय कलरफुल स्मोकी आई मेकअप ज्यादा ट्रेंड में रहने वाला है.
अपर आइलैशेज आई मेकअप
साल 2025 में आईलैश को लेकर बड़ा बदलाव हो सकता है. इससे आई मेकअप और भी ज्यादा उभरकर आएगा. ये ट्रेंड आपकी पूरी पर्सनैलिटी बदला सकता है.
मोनोक्रोमैटिक आई मेकअप
इस तरह के मेकअप का मतलब है कि, आप अपनी आई, लिप्स और चिक्स पर एक ही रंग का इस्तेमाल करें. साल 2025 में ये ट्रेंड और भी जोर पकड़ेगा.
Next: अजमेर में कहां घूमें? दरगाह शरीफ से तारागढ़ किले तक ये हैं बेस्ट स्पॉट