क्यों कहते हैं ब्लू सिटी
जोधपुर को ब्लू सिटी के नाम से पहचाने जाने का खास कारण इस शहर के मकानों को नीले रंग में होना है। यहां के मकान और हवेलियों का रंग नीला है। देशी विदेशी पर्यटक ना सिर्फ यहां पर देखने आते हैं, बल्कि यहां के गेस्ट हॉउस में ठहरने के लिए भी आते हैं।