राजस्थान की इस सिटी को कहा जाता है "Blue City",  खूबसूरत नजारों को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग

राजस्थान की इस सिटी को कहा जाता है "Blue City", खूबसूरत नजारों को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग

Date: Feb 08, 2025

By: Adya Mishra, Bharatraftar

राजस्थान में कई फेमस जगहें हैं जहां पर लोग घूमने के लिए आते हैं। जयपुर को पूरी दुनिया में पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि राजस्थान के एक शहर को ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है।

जोधपुर को कहते हैं सूर्यनगरी

जोधपुर के इस शहर में घूमने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। जोधपुर को सूर्यनगरी भी कहते हैं, क्योंकि सूरज यहां पर देश के बाकी हिस्सों की तुलना में ज्यादा देर तक ठहरता है।

क्यों कहते हैं ब्लू सिटी

जोधपुर को ब्लू सिटी के नाम से पहचाने जाने का खास कारण इस शहर के मकानों को नीले रंग में होना है। यहां के मकान और हवेलियों का रंग नीला है। देशी विदेशी पर्यटक ना सिर्फ यहां पर देखने आते हैं, बल्कि यहां के गेस्ट हॉउस में ठहरने के लिए भी आते हैं।

फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग

जोधपुर के प्राचीन नजारों को देखना काफी पसंद होता हैं और इस वजह से यहां के पर्यटन को बढ़ावा भी मिल रहा है। इस प्राचीन शहर में फ़िल्म और ऐड की शूटिंग भी हुई है।

ब्लू सिटी की कहानी

‘ब्लू सिटी’ के नाम के पीछे कई सारी मशहूर कहानियां हैं, लेकिन इन घरों के नीला होने के पीछे का कारण राजस्थान के सबसे गर्म शहर जोधपुर को नीला करके ठंडा रखना होता है।

Next: Rajasthan Budget 2025: खास चुंदड़ी साड़ी पहन सदन पहुंची दीया कुमारी, यहां देखें खास लुक्स

Find out More..