जसप्रीत बुमराह होंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर? हर्षित राणा की खुलेगी किस्मत!
Date: Feb 03, 2025
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
चैंपियंस ट्रॉफी में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
बुमराह बेंगलुरू स्थित नेशन क्रिकेट एकेडमी पहुंचे हैं। जहां वह मेडिकल एक्सपर्ट्स की निगरानी में हैं।
दावा किया गया है कि बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी तक पीठ की चोट से रिकवर होना मुश्किल दिख रहा है। वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे।
बुमराह की इंजरी ने टीम इंडिया को टेंशन में डाल रखा हैं, वहीं दूसरी तरफ टीम में बदलाव की डेडलाइन 11 फरवरी है।
सामने आया है कि बुमराह 2-3 दिनों तक एनसीए के विशेषज्ञों की सख्त निगरानी में रहने वाले हैं। जिसकी रिपोर्ट अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति को भेजी जाएगी।
याद दिला दें, पिछले महीने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने बताया था कि जसप्रीत बुमराह को पांच हफ्ते का आराम दिया गया है और वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में नहीं खेलेंगे।
बुमराह की फिटनेस पर सभी मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट की जांच के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
Next: घर में शिवलिंग रखने से मिलेगा महादेव का आशीर्वाद, लेकिन रखें ये खास बातें ध्यान!