राजस्थान के इस गांव में कभी नहीं लगता दरवाजों पर ताला, हैरान कर देगी परंपरा और वजह

राजस्थान के इस गांव में कभी नहीं लगता दरवाजों पर ताला, हैरान कर देगी परंपरा और वजह

Date: Jan 13, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

खुद में खास राजस्थान

राजस्थान की ना सिर्फ संस्कृति बल्कि यहां का रहन सहन और राज्यों से बिल्कुल अलग है. राजस्थानी बोलचाल, पहनावा और खान पान अपने आप में ही काफी खास है.

बेस्ट टूरिस्ट विलेज

राजस्थान में एक गांव ऐसा भी है, जो सबसे ज्यादा खासियतों से भरा हुआ है. बेवाड़ जिले में स्थित देवमाली गांव को भारत का बेस्ट टूरिस्ट विलेज घोषित किया गया है.

क्या है खासियत

आज हम आपको बताएंगे कि, आखिर इस गांव में ऐसा क्या खास है, जिसके चलते इसे भारत के बेस्ट टूरिस्ट विलेज का दर्जा दिया गया है.

देवमाली गांव की खासियत

हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि, इस गांव में किसी के नाम पर भी किसी की जमीन नहीं है. यहां 300 बीघे में बसा हुआ है.

ईष्ट देव के नाम जमीन

गांव के लोगों का मानना है कि, गांव की सारी जमीन उनके ईष्ट देव भगवान देवनारायण की है. जिस पर गांव वालों का कोई अधिकार नहीं है.

परम्पराओं का पालन

जिस वजह से गांव वाले सख्ती के साथ अपनी परम्पराओं का पालन कर रहे हैं. और संस्कृति को भी निभा रहे हैं.

गांव में नहीं पक्का घर

इस गांव में सभी घर मिट्टी के बने हुए हैं. यहां के लोड पूरी तरह से शाकाहारी हैं.  इतना ही नहीं यहां केबलॉग शराब को भी हाथ नहीं लगाते.

नहीं होती चोरी

इस गांव में आज तक एक भी चोरी नहीं हुई. जिस वजह से गांव के दरवाजों में ताला नहीं लगाया जाता.

Next: जयपुर में होगा IIFA अवॉर्ड, बड़ा 'बवाल' पहले ही टल गया ...

Find out More..