नए साल में तुलसी की जड़ी से कर लीजिए ये उपाय, संभाले नहीं संभलेगा धन
Date: Dec 30, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
गणपति को समर्पित नया साल
बुधवार से नए साल की शुरुआत हो रही है. बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है, जिस वजह से पूरा नया साल भी गणपति जी को समर्पित रहेगा.
ज्योतिष शास्त्र
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल के पहले दिन अगर कुछ उपाय कर लें, तो मां लक्ष्मी की कृपा उनपर बारिश की तरह बरसेगी.
तुलसी
तुलसी में साक्षात मां लक्ष्मी का वास होता है. तुलसी के पौधे की तरह तुलसी की जड़ आपकी सालों की गरीबी को दूर कर सकती है.
दूर होगी दरिद्रता
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर तुलसी की जड़े बांधने से दरिद्रता दूर होती है. जिस घर के मुख्य द्वार पर तुलसी की जड़ बांधी जाती है, उस घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
कभी नहीं होंगे कर्जदार
ये उपाय बेहद सरल है. इससे धन आने के सभी रास्ते खुल जाते हैं. और दरिद्रता भी दूर हो जाती है. घर का कोई सदस्य कभी कर्जदार नहीं बनता.
चंचल होती हैं मां लक्ष्मी
मान लक्ष्मी का स्वभाव बेहद चंचल होता है, जिसके चलते वो कहीं भी ठहरती नहीं हैं. ये उपाय करने से मां लक्ष्मी आपके पास ठहरने लगेंगी.
कैसे बांधनी होगी जड़?
मुख्य द्वार पर एक लाल कपड़े में तुलसी की जड़ और कुछ अक्षत को डालकर बांध दें.
लक्ष्मी चरण
अगर आप चाहें तो, मां लक्ष्मी के शुभ चरणों को मुख्य दरवाजे पर लगा दें. इसके अलावा स्वस्तिक चिन्ह भी लगा सकते हैं.
Next: मूलांक 3 के लोग किन मूलांकों से करें दोस्ती और किनसे रखें दूरी, पढ़ें एक क्लिक में