अगर आपका भी है ये मूलांक, तो नए साल में जरूर करें महादेव की उपासना
Date: Jan 04, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
महादेव की उपासना
अनादि अनंत महादेव के उपासकों को कभी कोई समस्या हो ही नहीं सकती. वहीं कुछ मूलांक वाले लोग अगर नए साल की शुरुआत महादेव की पूजा से करें, तो उन्हें काफी फायदा मिल सकता है.
मूलांक का कनेक्शन
अंक ज्योतिष शास्त्र में हर मूलांक के लोगों का कनेक्शन किसी ना किसी देवी देवता से होता है. देखा जाए तो नए साल का मूलांक 9 है. और 9 मूलांक के लोगों का स्वामी मंगल है.
इस मूलांक के लोग करें उपासना
आज हम आपको बताएंगे कि, इस साल कौन से मूलांक वाले लोगों को महादेव की उपासना जरूर करनी चाहिए. ताकि पूरा साल उनके लिए शुभ रहे.
2 मूलांक
जिनकी बर्थ डेट 2, 11, 20 और 29 है. उन्हें भगवान शिव की उपासना जरूर करनी चाहिए.
ज्योतिर्विद के अनुसार
ज्योतिर्विद के मुताबिक 2 मूलांक के लोगों पर महादेव की विशेष कृपा रहती है. उनकी उपासना करने से शुभ फल की प्राप्ति होगी.
6 मूलांक
जिनकी बर्थ डेट 6, 15 और 24 तारीख है, उनका मूलांक 6 माना जाएगा. उन्हें भी नए साल में महादेव की आराधना जरूर करनी चाहिए.
क्यों है खास?
जिनका मूलांक 6 है, उन्हें नए साल में महादेव को आराधना की नसीहत दी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि जो भी काम आपके रुके हुए हैं, वो पूरे हो सकते हैं.
7 मूलांक
जिनकी बर्थ डेट 7, 16 और 25 है. उनका मूलांक 7 होता है और उनका स्वामी केतु माना जाता है. नए साल में महादेव की उपासना करना इन लोगों के लिए हर मायने में शुभ हो सकता है.
8 मूलांक
जिनकी डेट बर्थ 8 और 26 है. उन लोगों का मूलांक 8 होता है. इन लोगों को महादेव की उपासना जरूर करनी चाहिए. इनके लिए बुधवार, शुक्रवार और शनिवार का दिन उपासना के लिए अच्छा रहेगा.
Next: राजा-महाराजाओं की नगरी जोधपुर घूमने के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन