HMPV वायरस से डरने की कितनी जरूरत? लक्षण जानकार समझिए कैसे रखें खुद को सुरक्षित

HMPV वायरस से डरने की कितनी जरूरत? लक्षण जानकार समझिए कैसे रखें खुद को सुरक्षित

Date: Jan 06, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

HMPV की भारत में एंट्री

दुनिया भर में आज भी कोरोना वायरस का खौफनाक मंजर लोग भूला नहीं पाएं हैं, कि चीन में फैले HMPV नाम के वायरस ने फिर से लोगों को डराना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं इस वायरस की भारत में भी एंट्री हो चुकी है.

चीन में बरपा रहा कहर

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानि की HMPV चीन में इस कदर कहर बरपा रहा है, वहां पर मरीजों के लिए अब बेड भी कम पड़ रहा है.

भारत में एंट्री

भारत में HMPV का पहला केस मिला है. जिसमें बंगलुरू में 8 महीने की बच्ची संक्रमित मिली है. इस वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा 2 साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल से ज्यादा लोग आ रहे हैं.

क्या हैं HMPV के लक्षण?

ये एक तरह का RNA वायरस है. इसमें सर्दी, खांसी और गले में घरघराहट महसूस होती है. इसके होने का खतरा सबसे ज्यादा ठंड के मौसम में ही है.

कैसे फैलता है ये वायरस?

इसका वायरस करोना की तरह ही एक दूसरे में फैलता है. अगर संक्रमित व्यक्ति ने किसी को छू लिया तो वो चीज भी संक्रमित हो सकती है. जिसके लक्षण 3 से 4 दिन बाद नजर आएंगे.

एक्सपर्ट्स की राय

एक्सपर्ट्स के मुताबिक HMPV फिलहाल कोरोना की तरह खतरनाक नहीं है. इस वायरस का खुद को म्यूटेड रखना सुरक्षित है. लेकिन इसका रेजिस्टेंट वायरस खतरनाक हो सकता है. फिलहाल साइंटिस्टों ने अभी इसकी कोई ऐसी आशंका नहीं जताई है.

डरने की जरूरत नहीं

देखा जाए तो अभी भारत में इतनी डरावनी स्थितियां पैदा नहीं हुई हैं. जो चीन सरकार या WHO इससे जुड़ा कोई अलर्ट जारी करे. इसलिए अभी इस वायरस को लेकर हड़बड़ाना थोड़ा जल्दी होगा.

ध्यान रखें ये बात

बुजुर्गों और 2 साल से कम उम्र के बच्चों में इससे जुड़े लक्षण थोड़े गंभीर हो सकते हैं. लेकिन ये कोई गंभीर बीमारी नहीं है.

Next: राजा-महाराजाओं की नगरी जोधपुर घूमने के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन

Find out More..