कैसे गुलाबी शहर के नाम से जाना जाने लगा जयपुर? काफी रोचक है किस्सा

कैसे गुलाबी शहर के नाम से जाना जाने लगा जयपुर? काफी रोचक है किस्सा

Date: Jan 07, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

जयपुर

राजस्थान की राजधानी जयपुर को दुनियाभर में गुलाबी शहर के नाम से जाना जाता है. लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है, कि आखिर इसका नाम क्यों, कब और कैसे पड़ा होगा?

जयपुर की स्थापना

जयपुर की स्थापना को 100 साल से ऊपर का समय बीत चुका है. लेकिन उन 100 सालों से भी पहले इस शहर का नाम गुलाबी शहर दिया गया था.

जब था ये नाम

उससे पहले जयपुर कॉलेज सिर्फ जयपुर के नाम से ही जाना करते थे. उस वक्त इस शहर का रंग पीला और सफेद हुआ करता था.

जयपुर का बदला रंग रूप

साल 1818 में जयपुर में ईस्ट इंडिया कंपनी से संधि ली. जिसके साथ ही इस शहर के रंग रूप और आधुनिकरण में बदलाव होना शुरू हो गया.

दुल्हन की तरह सजा शहर

महाराजा सवाई सिंह ने इस शहर की स्थापना की थी. साल 1876 में इंग्लैंड की महारानी और राजकुमार यहां आने वाले थे. उनके स्वागत के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया.

महाराज को सूझा ख्याल

महाराज सवाई रामसिंह के मन में ये ख्याल आया कि, क्यों ना पूरे शहर का रंग बदलकर एक ही रंग में रंग दिया जाए.

गुलाबी रंग से रंगा शहर

महाराज ने अपने उच्च अधिकारियों से इस बात पर चर्चा करके राय ली. उसके बाद पूरे शहर को गुलाबी रंग से रंग दिया गया.

तब से कहलाया गुलाबी शहर

जिस दिन से पूरे शहर को गुलाबी रंग से रंगवा दिया गया. उस दिन से जयपुर का नाम गुलाबी शहर पड़ गया.

Next: चहल-धनश्री के तलाक की अफवाहें तेज, धनश्री को 60 करोड़ एलिमनी देंगे चहल!

Find out More..