सम्राट पृथ्वीराज चौहान की यादें बसती हैं इस किले में, राजस्थान के जिब्राल्टर के नाम से है मशहूर

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की यादें बसती हैं इस किले में, राजस्थान के जिब्राल्टर के नाम से है मशहूर

Date: Jan 13, 2025

By: Rishabh Kant Chhabra, Bharatraftar

गढबीरली भी कहते हैं लोग

 तारागढ़ क़िला जिस पहाड़ी पर स्थित है उसे बीरली कहा जाता है. इसलिये भी इसे लोग गढबीरली कहते हैं.

अजयराज चौहान ने कराया था निर्माण

8वीं शताब्दी में अजयराज चौहान ने कराया था किले का निर्माण. इसे अजयमेरु दुर्ग भी कहा जाता था.

तारागढ की पहाड़ी पर है स्थित

यह दुर्ग तारागढ की पहाड़ी पर 700 फीट की ऊँचाई पर स्थित हैं.

शिल्पकला का अद्वितीय उदाहरण

इस किले के भीतर बने महल अपनी शिल्पकला और भित्ति चित्रों के कारण अद्वितीय है

हाड़ा चौहान राजपूतों का निवास

यह महल हाड़ा चौहान राजपूत महाराजाओं और उनके परिवारों का निवास स्थान था.

पृथ्वीराज चौहान थे अंतिम हिंदू शासक

पृथ्वीराज चौहान से हार के बाद मोहम्मद गौरी की सेना के कुतुबुद्दीन ऐबक ने इस किले पर कब्जा कर लिया.

कैसे पहुंचे फोर्ट तक

इंदर कोट के माध्यम से खड़ी ट्रैकिंग पथ से यहां पहुंच सकते हैं. या सीधे सड़क से पहुंचा जा सकता है.

Next: राजा-महाराजाओं की नगरी जोधपुर घूमने के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन

Find out More..