नेल कटर में छुपे इस हिस्से का कभी किया है इस्तेमाल? अगर नहीं, तो जानिए इससे जुड़ा फैक्ट
Date: Jan 11, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
नेल कटर
नेल कटर का इस्तमाल तो लगभग हर घर में नाखून काटने के लिए किया जाता है. कोई बड़ा हो या बच्चा, नेल कटर बड़ी की सेफ्टी के साथ नाखूनों को काट देता है.
नेल कटर में बना छेद
नाखूनों को कटना हो या उन्हें सेट करना करना हो. नेल कटर सबसे काम की चीज होती है. लेकिन क्या आपने कभी नेल कटर पर मौजूद छोटे से छेद की तरफ ध्यान दिया है?
कभी सोचा है इस्तेमाल?
नेल कटर में बने इस छोटे से छेद को अगर किसी ने देखा भी होगा, तो इसे बेमतलब का समझकर कभी भी इसके इस्तेमाल के बारे में नहीं सोचा होगा.
बड़े काम की चीज
आपको बता दें कि, नेल कटर में मौजूद ये छोटा सा छेद बड़े ही काम की चीज होता है. इससे आप बड़े से बड़ा काम आसानी से कर सकते हैं.
छेद से जुड़े ब्लड
नेल कटर में जितने भी ब्लेड लगे होते हैं, वो सभी उस छोटे से छेद से जुड़े होते हैं. जिसकी मदद से ब्लेड आसानी से घूम जाते हैं.
की रिंग की तरह करता है काम
नेल कटर में ये छेद नाखूनों को काटने में मदद तो करता ही, साथ ही साथ आप इसका इस्तेमाल की रिंग की तरह भी कर सकते हैं.
लगा सकते हैं चाबी
नेल कटर पर बना ये छोटा छेद इस लिए भी बड़े काम का होता है, कि आप इसमें अपनी चाबियां अटैच कर सकते हैं. जिससे ना चाबियां खोएंगी और ना ही नेल कटर.
Next: अजमेर में कहां घूमें? दरगाह शरीफ से तारागढ़ किले तक ये हैं बेस्ट स्पॉट
Find out More..