Mahakumbh 2025 में छाईं साध्वी, लोग बोले- खूबसूरती हो तो एसी ! देखें Photos

Mahakumbh 2025 में छाईं साध्वी, लोग बोले- खूबसूरती हो तो एसी ! देखें Photos

Date: Jan 14, 2025

By: Anshik Tiwari, Bharatraftar

महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी की चर्चा

इस वक्त महाकुंभ की चर्चा देश-दुनिया में हो रही है। जहां अध्यात्म की दुनिया से जुड़ने भारत क्या दुनियाभर से लोग आ रहे हैं। इसी बीच संगमनगरी एक ऐसी साध्वी पहुंची, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। 

एक्टिंग छोड़ पकड़ा अध्यात्म का रास्ता

ये महिला कोई और नहीं बल्कि हर्षा रिछारिया है। जिन्होंने लगभग दो साल पहले ग्लैमरस जिंदगी को अलविदा कहते हुए अध्यात्म का रास्ता अपनाया। वह निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं। हालांकि उन्होंने खुद को कभी साध्वी नहीं कहा। 

सोशल मीडिया पर वायरल ग्लैमरस फोटो

हर्षा रिछारिया भारत के साथ विदेशों में भी शो करती थीं। उनके सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक फोटो हैं। जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया, आखिर वह भौतिक संसार से क्यों दूर होना चाहती हैं। 

बेहद खूबसूरत हैं हर्षा रिछारिया

प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने आईं हर्षा रिछारिया ने मीडिया चैनल्स से बात करते हुए कहा, लोग मुझे खूबसूरत कह रहे हैं ठीक लेकिन मुझे साध्वी बुलाना गलता है। मैं अभी तक पूरी तरह से साध्वी नहीं बनी हूं। 

"ग्लैमरस लाइफ से कुछ नहीं हासिल"

हर्षा ने अपने पेशे पर बात करते हुए कहा, मैंने एकरिंग और मॉडलिंग में काफी वक्त दिया है। ये काम करते हुए उन्हें कभी सुकून नहीं मिला। मैं सुकून चाहती थी, जो अध्यात्म में मिला। फिर मैंने इसी को अपना जीवन बना लिया। 

शादी पर कही बड़ी बात 

हर्षा कहती हैं उन्होंने सन्यास नहीं लिया है। अगर आप सन्यास लेते हैं तो भौतिक जीवन और शादी छोड़नी पड़ती है। इसलिए मैं अभी दुविधा में हूं। यह समय पर आने पर इसका फैसला जरूर करुंगी। 

"पुरानी जिंदगी नहीं भूलना चाहती"

हर्षा कहती हैं भले उन्होंने एकरिंग और एक्टिंग छोड़ दी हो लेकिन वह अपनी पुरानी जिंदगी को कभी भूल नहीं सकती। क्योंकि जो कुछ भी हैं वह अपने काम के कारण थीं। इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया से पुराने फोटो डीलीट नहीं किये। 

Next: मूलांक 3 के लोग किन मूलांकों से करें दोस्ती और किनसे रखें दूरी, पढ़ें एक क्लिक में

Find out More..