गुजरात सरकार का किफायती महाकुंभ टूर पैकेज, यहां पढ़े पूरी डिटेल

गुजरात सरकार का किफायती महाकुंभ टूर पैकेज, यहां पढ़े पूरी डिटेल

Date: Jan 27, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

एसी वॉल्वो बस सेवा

गुजरात सरकार ने अहमदाबाद के रानिप से प्रयागराज तक के लिए विशेष एसी वॉल्वो बस सेवा शुरू की है।

8100 रुपये का बजट पैकेज

तीन रात और चार दिन के इस पैकेज की कीमत मात्र ₹8100 रखी गई है।

दैनिक प्रस्थान

बस प्रतिदिन सुबह 7 बजे रानिप बस डिपो से रवाना होगी, जो 1200 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी।

मध्य प्रदेश में एक स्टॉप

लंबी यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए शिवपुरी, मध्य प्रदेश में एक रात ठहरने की सुविधा दी गई है।

बुकिंग शुरू

25 जनवरी 2025 से बुकिंग चालू हो चुकी है, श्रद्धालु जल्दी से बुकिंग करवा सकते हैं

सुविधाएं शामिल

पैकेज में बस यात्रा, रहने और ठहरने की सुविधाएं शामिल हैं। केवल खाने का खर्च यात्रियों को खुद उठाना होगा।

मौनी अमावस्या का अवसर

29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर संगम स्नान का पुण्य लाभ लेने का बेहतरीन मौका।

Next: राजा-महाराजाओं की नगरी जोधपुर घूमने के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन

Find out More..