साल 2025 में बनने वाली हैं दुल्हन? जान लीजिए कैसा रहने वाला है ब्राइडल लहंगे में कलर का ट्रेंड
Date: Dec 30, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
2025 का ब्राइडल फैशन
अगर आप साल 2025 में दुल्हन बनने वाली है, तो आपने ब्राइडल लहंगे को लेकर काफी कुछ प्लान किया होगा.
लहंगे का चुनाव
ब्राइडल लहंगे को लेकर हद लड़की का सपना होता है, कि उसका रंग, स्टाइल और डिजाइन सबसे जुदा हो. ताकि वो साल भर का ब्राइडल फैशन ट्रेंड सेट कर सके.
आने वाला साल खास
वैसे तो हर साल ब्राइडल लहंगे का रंग और फैशन बदलता रहता है. ऐसे में साल 2025 में क्या कौन सा रंग दुल्हनों में पॉपुलर रहने वाला है, ये आपको जरूर जान लेना चाहिए.
मैटेलिक सिल्वर लहंगा
साल 2025 में मैटेलिक सिल्वर कलर का लहंगा काफी ट्रेंड में रहने वाला है. ये आपको ग्लैमर लुक देगा. एक्ट्रेस जैसे ब्राइडल लुक के लिए आप इस तरह का लहंगा अपनी शादी में कैरी कर सकती हैं.
मैरून और गोल्डन लहंगा
साल 2025 में मैरून और गोल्डन लहंगा काफी ट्रेडिंग रहने वाला है. ये आपको एक रिच लुक देगा. ये देखने में भी काफी ट्रेडिशनल लगेगा.
पेस्टल लैवेंडर लहंगा
डार्क रंगों के अलावा पेस्टल रंगों को पसंद करने वाली लड़कियां अपनी शादी के दिन पेस्टल लैवेंडर कलर का लहंगा चुन सकती हैं. इससे आपको काफी सॉफ्ट और डिसेंट लुक मिलेगा.
इलेक्ट्रिक ब्लू लहंगा
साल 2025 की होने वाली दुल्हने अहर बोल्ड लुक चाहती हैं तो, उनके लिए इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का लहंगा परफेक्ट रहेगा. इससे आपके पूरे लुक में चार चांद लग जाएगा.
पिच और पिंक लहंगा
पीच और ब्राइड पिंक लहंगा ब्राइड्स के बीच काफी पसंदीदा रहा है. 2025 में इस कलर का लहंगा काफी ट्रेंड में रहने वाला है. इससे स्किन टोन ग्लो करेगा और आप यंग दिखेंगी.
Next: अजमेर में कहां घूमें? दरगाह शरीफ से तारागढ़ किले तक ये हैं बेस्ट स्पॉट