सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले एविक्शन से फैंस हैरान, सबको हंसाने वाला कंटेस्टेंट शो से बाहर, यहां पढ़े पूरी डिटेल

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले एविक्शन से फैंस हैरान, सबको हंसाने वाला कंटेस्टेंट शो से बाहर, यहां पढ़े पूरी डिटेल

Date: Feb 09, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

पहला एविक्शन

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले एविक्शन में चंदन प्रभाकर को बाहर कर दिया गया।

सबको लगा झटका

चंदन को सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था, लेकिन उनका नाम एविक्शन में आने से सब चौंक गए।

राजीव और अर्चना हुए इमोशनल

चंदन के जाने से राजीव अदातिया और अर्चना गौतम की आंखों में आंसू आ गए।

तेजस्वी प्रकाश बची

बॉटम 2 में तेजस्वी प्रकाश और चंदन प्रभाकर थे, लेकिन तेजस्वी मामूली अंतर से बच गईं।

ब्लैक एप्रिन मिला तेजस्वी की टीम को

कविता सिंह की टीम ने मुकाबला जीता, जिससे तेजस्वी की टीम को ब्लैक एप्रिन पहनना पड़ा।

डेंजर में अन्य कंटेस्टेंट

चंदन के बाहर होने के बाद तेजस्वी की टीम से उषा ताई, निक्की तंबोली और गौरव खन्ना अब भी डेंजर जोन में हैं।

Next: राजा-महाराजाओं की नगरी जोधपुर घूमने के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन

Find out More..