जंगल में सफारी का उठाना है मजा? राजस्थान की ये जगहें हैं सबसे बेस्ट

जंगल में सफारी का उठाना है मजा? राजस्थान की ये जगहें हैं सबसे बेस्ट

Date: Jan 09, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

राजस्थान और वन्य जीव

राजस्थान की प्रकृति और वन्य जीव यहां की खूबसूरती पर चार चांद लगाते हैं. राजस्थान के हर एक कोने में कई विविधताएं छुपी हुई हैं. 

सफारी का मजा

राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां जंगल सफारी का मजा दोगुना हो सकता है. अगर आप भी राजस्थान टूर पर निकले हैं, और जंगल सफारी का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो इन जगहों पर जरूर एक्सप्लोर करें.

यहां मिलेगा अलग अनुभव

राजस्थान में कई तरह की रॉयल सफारी हैं. जिसमें नॉर्मल कार और जीप सफारी भी है. इसके अलावा आप ऊंट, घोड़ा और हाथी की सफारी भी कर सकते हैं.

रणथंभौर नेशनल पार्क

रणथंभौर देश के सबसे बड़े नेशनल पार्क में से एक है. ये सवाई माधोपुर जिले में स्थित है. अगर आप बंगाल रॉयल टाइगर्स को करीब से देखना चाहते हैं, तो आपको यहां जरूर आना चाहिए.

खासियत

रणथंभौर नेशनल पार्क की एक खासियत ये भी है कि, यहां बाघ के अलावा कई अन्य प्रजातियों के जानवर भी देखने को मिलेंगे. साथ ही इन जानवरों के प्राकृतिक घर का भी आप दीदार कर पाएंगे.

डेजर्ट नेशनल सेंचुरी

ये जगह राजस्थान में देखने लायक है. उसे देश के सबसे बड़े नेशनल पार्क में गिना जाता है. यहां पर आपको वन्यजीव की वो प्रजातियां भी देखने को मिलेंगी जो लुप्त होने की कगार पर हैं.

खासियत

यहां पर आपको रेगिस्तानी बिल्ली, लोमड़ी, बंगाल लोमड़ी, चिंकारा और हाथी देखने को मिलेंगे.

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व

राजस्थान में कोटा के पास बसा मुकुंदरा टाइगर रिजर्व सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यहां पर लगभग 50 बाघ हैं.

खासियत

ये राजस्थान का तीसरा सबसे बड़ा रिजर्व  माना जाता है. साथ ही यहां पर घूमने का आपको अपना अलग ही आनंद आएगा.

सरिस्का टाइगर रिजर्व

इसे कंचनजंगा नेशनल पार्क के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर आपको कई जानवरों की प्रजाति देखने को मिल सकती है. इतना ही नहीं इस पार्क में बंगाल टाइगर्स को भी देखने का मौका मिलेगा.

खासियत

बर्डवाचिंग के शौकीन लोग यहां पर पक्षियों की दुर्लभ प्रजाति देख सकते हैं. यहां आने का एक्सपीरियंस आपको काफी अलग महसूस होगा.

Next: राजा-महाराजाओं की नगरी जोधपुर घूमने के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन

Find out More..