पुरषों की ये गंदी आदतें, बन सकती हैं यूरिन इन्फेक्शन का कारण
Date: Jan 14, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
यूरिन इन्फेक्शन
हालांकि ये समस्या सबसे ज्यादा महिलाओं को होती है. लेकिन इस इन्फेक्शन से पुरुष भी अछूते नहीं हैं.
पुरुषों में यूरिन इंफेक्शन
आमतौर पर यूरिनरी ट्रेक्ट बैक्टीरिया की वजह से यूरिन इंफेक्शन होता है. लेकिन अगर बैक्टीरिया पहले से यूरिन में है तो यूरिन इंफेक्शन का खतरा और भी बढ़ सकता है.
लक्षण
पुरुषों में यूरिन इंफेक्शन के लक्षण की बात करें तो, यूरिन करते वक्त दर्द, जलन और बदबू महसूस हो सकती है.
कारण
पुरषों में कुछ गंदी आदतों की वजह से यूरिन इंफेक्शन की समस्या बार बार परेशान कर सकती है. ये आदतें कौन सी हैं, जानते हैं.
हाइजीन ना रखना
अगर आप अपने जेनिटल पार्ट्स के हाइजीन का ध्यान नहीं रखते तो, यूरिन इंफेक्शन आपको परेशान कर सकता है.
पानी कम पीना
कम पानी पीने की वजह से पुरुषों में यूरिन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. कम पानी पीने से बैक्टीरिया यूरिनरी ट्रैक से बाहर निकल जाते हैं.
यूरिन रोकना
मजबूरी में या जानबूझकर देर तक यूरिन रोकने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. ये आदत बिलकुल गलत है.
खुले में यूरिन करना
किसी भी गली कूचे में या किसी खुली जगह पर पुरुषों के यूरिन करने की आदत उन पर भारी पड़ सकती है. इससे इंफेक्शन का खतरा और भी ज्यादा बढ़ सकता है.
Next: राजस्थान घूमने का सपना होगा पूरा, बस 5000 रुपये में बनाएं यादगार ट्रिप