फैशन और सुंदरता का कमाल ! यहां देखें Diya Kumari की बेटी की स्टाइलिश झलक

फैशन और सुंदरता का कमाल ! यहां देखें Diya Kumari की बेटी की स्टाइलिश झलक

Date: Jan 31, 2025

By: Anshik Tiwari, Bharatraftar

खूबसूरती की मिसाल दीया कुमारी की बेटी

राजस्थानी की डिप्टी सीएम दीया कुमारी काम के साथ खूबसूरती के जानी जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं, जयपुर की महारानी को और कोई नहीं बल्कि उनकी बेटी गौरवी से कड़ी टक्कर मिलती है। 

फैशनेबल डीवा गौरवी कुमारी

गौरवी कुमारी मात्र 26 साल की हैं। वह राजघराने की  लाडली राजकुमारी है। उनपर मां दीया के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी जान लुटाते हैं। गौरवी ने पढ़ाई अमेरिका से पूरी की है। 

मॉर्डन लुक पसंद करती गौरवी

गौरवी भले राजकुमारी हो लेकिन वह आज के जमाने की मॉर्डन लड़की है। उनके आउटफिट से लेकर बॉडी लेंगवेज से ग्रेस झलकता है। रिपोर्ट्स बताती हैं उन्होंने मीडिया की पढ़ाई की है। 

परनानी से होती गौरवी की तुलना

एक वक्त था, जब राजस्थानी की महारानी राजमाता गायत्री देवी की खूबसूरती के चर्चे दुनियाभर में थे। उन्हें दुनिया की 10 सबसे सुंदर महिलाओं में गिना जाता था। ऐसे में गौरवी की तुलना भी उनसे की जाती है।

फैशन की दुनिया में बड़ा नाम गौरवी

गौरवी सिंह ने भले मीडिया की पढ़ाई की हो लेकिन उनकी दिलचस्पी फैशन और मॉडलिंग में है। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं,  वह शो में भाग भी ले चुकी हैं। 

गौरवी के दीवाने फैंस

राजस्थान में राजकुमारी गौरवी को लगभग हर कोई जानता है। सोशल मीडिया पर भी उन्होंने पॉपुलैरिटी हासिल कर रखती है। इंस्टाग्राम पर गौरवी को 3 लाख लोग फॉलो करते हैं। 

गौरवी कुमारी नेट वर्थ

वैसे तो उनकी नेटवर्थ की कोई जानकारी नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स दावा करती हैं तो गौरवी 800 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। 

Next: अजमेर में कहां घूमें? दरगाह शरीफ से तारागढ़ किले तक ये हैं बेस्ट स्पॉट

Find out More..