राजस्थान के ये शहर, जो दुनियाभर में रंगों के नाम से है मशहूर, जानिए इन शहरों की खासियत
Date: Jan 11, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
राजस्थान के रंगीन शहर
राजस्थान का शहर कोई भी क्यों ना हो, हर शहर का अपना एक अलग संदेश होता है. आज हम आपको राजस्थान के ऐसे कई शहरों के नाम बताएंगे, जिनके रंग दुनियाभर में फेमस हैं.
जयपुर, पिंक सिटी
पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर काफी फेमस है. यहां के मुख्यमार्ग पर बनी सारी इमारतों को गुलाबी रंग से रंगा गया है. कहा जाता है कि, प्रिंस ऑफ वेल्स के जयपुर आने पर महाराजा रामसिंह ने गुलाबी रंग का रंगवाया था.
जैसलमेर, गोल्डन सिटी
गोल्डन सिटी के नाम से मशहूर जैसलमेर की इमारतें पीले रंग के पत्थरों से बनी है. इन इमारतों पर सूरज की किरणें पड़ते ही, ये सोने की तरह चमकती हैं.
जोधपुर, ब्लू सिटी
जोधपुर सन सिटी और ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है. यहां सबसे पहले ब्राह्मणों के घरों को पहचानने के लिए नीले रंग का पुतवाया गया था. जिसके बार और लोगों के भी अपने घरों को नीले रंग का करवा लिया.
उदयपुर, व्हाइट सिटी
उदयपुर को पूरी तरह से बदलने के लिए इसे सफेद रंग से रंगवाया जा रहा है. जिस वजह से इसे व्हाइट सीटी कहा जाता है. उदयपुर में झीलों के किनारे ज्यादातर इमारतें सफेद पत्थरों से बनी है.
पुष्कर, रंगीन बाजार
पुष्कर अपने रंगीन बाजार के लिए फेमस है. यहां पर बिकने वाले रंगीन कपड़े ही यहां की खासियत है. जिस वजह से शहर के इस हिस्से का नाम रंगीन बाजार है.
Next: इस मूलांक के लोग प्यार में होते हैं असफल, जानें उनकी लव लाइफ का सच