विक्की कौशल के खिलाफ औरंगजेब के रोल में दिखेंगे अक्षय, शादी को लेकर कहा 'मैं मैरिज मैटिरियल नहीं'

विक्की कौशल के खिलाफ औरंगजेब के रोल में दिखेंगे अक्षय, शादी को लेकर कहा 'मैं मैरिज मैटिरियल नहीं'

Date: Feb 05, 2025

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

रेस, हलचल, इत्तेफाक और दृश्यम 2 जैसी शानदार फिल्में देने वाले अक्षय़ खन्ना जल्द ही छावा में दिखाई देंगे।

फिल्म छावा में वो मुगल सम्राट औरंगजेब का पावरफुल रोल निभा रहे हैं।

अक्षय खन्ना काफी दशकों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में पब्लिक में ज्यादा बात नहीं करते हैं।

लेकिन अब अक्षय खन्ना ने बताया कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की है। दरअसल, उनका कहना है कि वो मैरिज मैटेरियल नहीं हैं।

अक्षय खन्ना ने शादी को लेकर कहा कि मैं खुद को शादी करते हुए नहीं देखता। मैं मैरिज मटीरियल नहीं हूं। ये एक कमिटमेंट है, लेकिन शादी सब कुछ बदल देती है। मैं अपनी लाइफ पर पूरी तरह कंट्रोल चाहता हूं।

आगे उन्होंने कहा कि जब आप अपनी लाइफ किसी और के साथ शेयर करते हैं, तो आपका पूरा कंट्रोल नहीं हो सकता। आपको बहुत अधिक नियंत्रण छोड़ना होगा। आप एक-दूसरे की लाइफ शेयर करते हैं।

क्या कभी बच्चा गोद लेंगे अक्षय खन्ना? 

इस पर एक्टर ने कहा कि मैं उस जीवन के लिए तैयार नहीं हूं। मेरी लाइफ को शेयर करने के लिए. चाहे वह शादी करना हो या बच्चे पैदा करना हो।

Next: चहल-धनश्री के तलाक की अफवाहें तेज, धनश्री को 60 करोड़ एलिमनी देंगे चहल!

Find out More..