ये हैं राजस्थान की सबसे सस्ती मार्केट, खुद को शॉपिंग करने से नहीं रोक पाएंगे आप!

ये हैं राजस्थान की सबसे सस्ती मार्केट, खुद को शॉपिंग करने से नहीं रोक पाएंगे आप!

Date: Jan 09, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

राजस्थानी मार्केट

अपनी अनोखी संस्कृति के लिए राजस्थान पूरी दुनिया भर में जाना जाता है. टूरिस्ट के लिए यहां पर घूमने फिरने की अनगिनत जगहें हैं. इसके अलावा कई ऐसे बाजार भी है, जो सस्ते होने की वजह से काफी पसंद किए जाते हैं.

मार्केट करें एक्सप्लोर

राजस्थान के मार्केट टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी हैं. यहां आने वाले लोग यहां के मार्केट जरूर एक्सप्लोर करते हैं.

मिलेगा सबकुछ

राजस्थान के मार्केट में आपको ज्वेलरी से लेकर घर पर सजाने का समान और खास फंक्शन तक का समाना आसानी से मिल जाएगा. ये मार्केट्स कौन से हैं, चलिए जान लेते हैं.

जौहरी बाजार

राजस्थानी की ट्रेडिशनल ज्वेलरी का शौक रखते हैं, तो आपको यहां जरूर आना चाहिए. ये मार्केट में जयपुर में है. यहां से आप शादी की पूरी शॉपिंग सस्ते में कर सकते हैं.

हाथी पोल बाजार

ये मार्केट उदयपुर में है. यहां पर घर में सजाने की कई तरह की चीजें मिलेंगी. इस मार्केट को एक बार विजित करने से आपको अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा.

पंसारी बाजार

ये बाजार जैसलमेर में है. यहां पर आपको फुटवियर से लेकर कपड़े तक आसानी से मिलेंगे. यहां पर कठपुतलियां भी मिल जाएंगी. इस मार्केट में सामान काफी सस्ता मिलता है.

सराफा बाजार

ट्रेडिशनल चीजें खरीदने के लिए पुष्कर के सराफा बाजार में जरूर विजिट करें. टूरिस्ट के लिए काफी फेमस है. यहां से आप अपनी जरूरत की सभी चीजें सस्ते में ले सकते हैं.

मनिहारों का रास्ता

राजस्थान की फेमस लाख की चूड़ियां खरीदने के लिए जयपुर की इस मार्केट आ सकते हैं. इस मार्केट में लाख की चूड़ियां होल सेल रेट में आसानी से मिल जाएंगी.

Next: जयपुर में होगा IIFA अवॉर्ड, बड़ा 'बवाल' पहले ही टल गया ...

Find out More..