बदल डालिए साड़ी के नीचे एक ही तरीके के पेटीकोट पहनने की आदत, पेटीकोट के ये ऑप्शन देंगे बेस्ट लुक
Date: Jan 03, 2025
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
कणकवली पेटीकोट
कांजीवरम और पैठणी साड़ियों के लिए इस तरह का पेटीकोट परफेक्ट रहता है. इस पेटीकोट को खासतौर पर महाराष्ट्रीयन साड़ी पहनने के लिए स्टिच किया जाता है.
कैन कैन पेटीकोट
साड़ी का हैवी और वेवी लुक चाहती है, तो उसके नीचे कैन कैन पेटीकोट वियर कर सकती हैं. अच्छे साड़ी में बिल्कुल लहंगे जैसा फ्लेयर लुक मिलता है.
शिमर पेटीकोट
शिमरी और पार्टी वियर साड़ी के नीचे शिमर पेटीकोट काफी परफेक्ट लगते हैं. बॉडी फिट होने के साथ साथ ये ग्लैमरस लुक देंगे.
सैटिन पेटीकोट
इस तरीके का पेटीकोट काफी मुलायम कपड़े से बना होता है. जिससे आपको स्लिम लुक मिलता है. नेट, पतली और ट्रांसपेरेंट साड़ियों के नीचे इस पेटीकोट को पहनने से एलिगेंट लुक मिलता है.
फिश कट पेटीकोट
साड़ी में आपको स्टाइलिश और कम्फ़र्टेबल लुक चाहिए तो, इस तरह के पेटीकोट को वियर करें. ये हिप के पास से टाइट घुटनों के नीचे से फ्लेयर में होता है.
कॉटन पेटीकोट
कम्फर्ट और डेली वियर में साड़ी के नीचे इस तरह के पेटीकोट सबसे बेस्ट होते हैं. ये कॉटन, बनारसी, सिल्क जैसी साड़ियों पर काफी फबते हैं.
Next: चहल-धनश्री के तलाक की अफवाहें तेज, धनश्री को 60 करोड़ एलिमनी देंगे चहल!