राजस्थान घूमने का सपना होगा पूरा, बस 5000 रुपये में बनाएं यादगार ट्रिप

राजस्थान घूमने का सपना होगा पूरा, बस 5000 रुपये में बनाएं यादगार ट्रिप

Date: Feb 13, 2025

By: Adya Mishra, Bharatraftar

राजस्थान राजा-महाराजाओं का प्रदेश कहा जाता है और यहां के राजसी ठाट-बाट को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इसी वजह से यहां पर्यटकों की भारी भीड़ लगी रहती है।

रजवाड़ों का यह प्रदेश अपने मेहमानों का खुले दिल से स्वागत करता है और कहता है 'पधारो म्हारो देश'। यदि आपका बजट 5000 रुपए से कम है तो उसमें भी आप आसानी से यहां घूम सकते हैं।

पुष्कर बाग को ठाकुरों के वंशजों के द्वारा बनवाया गया था। इसको धार्मिक नगरी पुष्कर के बाहरी इलाके में बनाया गया है और यह रात की रोशनी में काफी सुंदर लगता है।

ब्लू सिटी जोधपुर

आप ब्लू सिटी जोधपुर की सैर कर सकते हैं और करीब 3 से 4 दिन के लिए एक हजार रुपये में भी आसानी से घूम सकते हैं। किसी भी जगह से आने और जाने में आपको करीब 2000 लगेगें।

उदयपुर

झीलों के इस खूबसूरत उदयपुर में भी आप आसानी से सिर्फ 5 हजार रुपए में घूम सकते हैं। यहां पर आप इस बजट में हवेली, हॉस्टल या होटल में रह सकते हैं। यहां का खाना बहुत सस्ता और बहुत स्वादिष्ट भी है।

बीकानेर

बीकानेर रेगिस्तान, ऊंट सफारी और शानदार किलों के लिए बहुत ज्यादा फेमस है। इस ट्रिप के लिए आपको 2000 रुपये से भी कम खर्च करने पड़ेंगे। आप हवेली, हॉस्टल या होटल में भी आसानी से रुक सकते हैं, जिसमें सिर्फ 600 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक खर्च करना होगा।

यहां पर आप करणी माता मंदिर, पिछोला झील, लालगढ़ पैलेस, भंडारसर जैन मंदिर घूम सकते हैं। इन जगहों को देखने के लिए आपको ज़्यादा खर्च करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी और खाने का खर्च भी कम ही आएगा।

Next: जयपुर में होगा IIFA अवॉर्ड, बड़ा 'बवाल' पहले ही टल गया ...

Find out More..