शादी से पहले टैनिंग से चाहिए छुटकारा? अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, दुल्हनों के लिए बेस्ट
Date: Apr 12, 2025
By: Rishabh Kant Chhabra, Bharatraftar
दुल्हनों के लिए स्किन केयर अलर्ट!
गर्मियों की तेज धूप और पसीना आपकी शादी की रौनक बिगाड़ सकता है। वक्त है स्किन को TLC (tender love and care) देने का!
मुल्तानी मिट्टी + गुलाब जल = कूलिंग पैक
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच गुलाब जल और थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाएं।चेहरे पर 15 मिनट लगाएं, फिर धो लें।
दही + हल्दी
1 चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी मिलाएं। चेहरे पर 15 मिनट लगाएं और ठंडे पानी से धो लें।
एलोवेरा जेल = ऑल टाइम हीरो
सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाएं। ये स्किन को हाइड्रेट करता है और धूप से हुई डैमेज को रिपेयर करता है।
हाइड्रेशन का जादू
दिनभर में कम से कम 8-10 ग्लास पानी पिएं। स्किन ग्लो तभी करेगी जब अंदर से हेल्दी होगी।
सनस्क्रीन कभी न भूलें!
हर बार घर से बाहर निकलने से पहले SPF 30+ वाली सनस्क्रीन लगाएं। धूप में भी निखरेगा आपका नूर।
Glow Like a Bride!
ये नुस्खे अगर रोज अपनाएंगे, तो शादी वाले दिन आपका चेहरा खुद बोलेगा – "मैं हूं सबसे खूबसूरत!"
Next: किस्मत से धनी लेकिन मन से बेचैन होते हैं इस मूलांक के लोग, जानिए क्या कहता है आपका अंक
Find out More..