अलवर घूमने का बना रहे हैं प्लान? तो इन खूबसूरत जगहों को जरूर देखें

अलवर घूमने का बना रहे हैं प्लान? तो इन खूबसूरत जगहों को जरूर देखें

Date: Feb 11, 2025

By: Adya Mishra, Bharatraftar

राजस्थान के अलवर में घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो बता दें कि इस शहर में घूमने के लिए कई जगहें हैं। राजस्थान में अलवर एक प्रमुख पर्यटन शहर है।

बाला किला

अलवर शहर के अरावली पहाड़ियों की गोद में बसा हुआ किला बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है और यहां से राजसी दृश्य को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है।

भानगढ़ का किला

भानगढ़ किले को एशिया का मोस्ट हॉन्टेड हाउस कहा जाता है। यहां पर भी पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं, लेकिन शाम 5 बजे किसी भी पर्यटक को आने की अनुमति नहीं होती है।

सरिस्का टाइगर रिजर्व

अलवर शहर में आने वाले पर्यटकों के घूमने की पहली पसंद सरिस्का टाइगर रिजर्व है। यहां पर पर्यटक सफारी के चलते बाघों को देखने के लिए जरूर आते हैं।

सिलीसेढ़ झील

इस अलवर की सबसे पुरानी झील, सिलीसेढ़ झील को भी देखने के लिए भीड़ लगी रहती है। इस झील को अलवर के महाराजा ने शहर के लोगों की पानी की आपूर्ति करने के लिए शुरू की थी।

Next: अजमेर में कहां घूमें? दरगाह शरीफ से तारागढ़ किले तक ये हैं बेस्ट स्पॉट

Find out More..