जयपुर में होगा IIFA अवॉर्ड, बड़ा 'बवाल' पहले ही टल गया ...

जयपुर में होगा IIFA अवॉर्ड, बड़ा 'बवाल' पहले ही टल गया ...

Date: Feb 15, 2025

By: Adya Mishra, Bharatraftar

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अश्लील टिप्पणी करने के बाद से अपूर्वा मखीजा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस विवाद के बाद से ही राजस्थान में उनके खिलाफ विरोध तेज हो गया है। पर्यटन विभाग ने जयपुर में होने वाले आईफा अवार्ड के प्रचारकों की लिस्ट में से अपूर्वा मखीजा का नाम हटा दिया हैं।

अपूर्वा 20 फरवरी को आईफा शो के लिए उदयपुर में प्रमोशन शूटिंग करने वाली थी। लेकिन अब उनके खिलाफ बढ़ते विरोध के कारण प्रचारकों की लिस्ट में से हटा दिया गया है। राजपूत करणी सेना ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम अश्लीलता फैलाने वाले लोगों का सिर्फ विरोध ही नहीं करेंगे, बल्कि इनको जूते से भी मारेंगे।

अपूर्वा द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के बाद बवाल बढ़ता जा रहा हैं। इस पर राजपूत करणी सेना के संभाग प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने कहा कि यह लोग सोशल मीडिया पर अपनी फालोइंग बढ़ाने के लिए धर्म-संस्कृति और संस्कारविहीन वीडियो बनाते हैं।

अब पर्यटन विभाग इनको आईफा अवॉर्ड की शूटिंग के लिए मेवाड़ बुला आ रहे हैं। इसलिए हमने चेतावनी देते हुए कहा कि हम सिर्फ अश्लीलता फैलाने वाले और असंस्कारी लोगों का विरोध नहीं करेंगे, बल्कि इनको जूते मारेंगे।

इसके पहले अपूर्वा मखीजा पर कोटा में सीएलजी मेंबर्स और एडवोकेट्स ने काफी विरोध किया था। अपूर्वा मखीजा के खिलाफ नयापुरा थाने में मुकदमा दर्ज करवा गया था। वकीलों ने कहा है कि इसका लंबे समय तक समाज पर असर पड़ने वाला है।

अपूर्वा मखीजा को आईफा प्रचारकों की लिस्ट से हटाने पर राजस्थान सरकार की भी बड़ी भूमिका है। हालांकि सरकार की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर हो रहे विरोध के कारण यह फैसला लिया गया है।

Next: मूलांक 3 के लोग किन मूलांकों से करें दोस्ती और किनसे रखें दूरी, पढ़ें एक क्लिक में

Find out More..