अगर आपका भी है ऐसा बॉडी टाइप, तो लॉन्ग कुर्तियां पहनने से करें तौबा
Date: Dec 30, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
लॉन्ग कुर्तियों का फैशन
आजकल कॉलेज हो या ऑफिस, ज्यादातर लड़कियां लॉन्ग कुर्तियां पहनना पसंद करती हैं. इस तरह की कुर्तियां पहनने में काफी एलिगेंट लगती हैं. और तो और इस तरह की कुर्तियों का फैशन सदाबहार रहता है.
अगर है ऐसा बॉडी टाइप
लॉन्ग कुर्तियां हमेशा फैशन में रहती हैं. लेकिन कुछ लड़कियों का बॉडी टाइप ऐसा होता है, जिनके ऊपर इस तरह की कुर्तियां बिल्कुल सूट नहीं करती.
लॉन्ग कुर्ती पहनने से करें तौबा
आज हम आपको बताएंगे कि, किस तरीके की बॉडी टाइप वाली लड़कियों को लॉन्ग कुर्ती पहनने से तौबा करना चाहिए.
अगर है कम हाइट
अगर आपकी हाइट काफी कम है, तो आपको लॉन्ग कुर्ती नहीं पहननी चाहिए, इससे आपकी हाइट और कम लगेगी.
कैसी पहनें कुर्ती?
छोटी हाइट वाली लड़कियों को ए लाइन, फिटेड और स्लिट्स वाली कुर्ती पहननी चाहिए. इससे हाइट अच्छी खासी नजर आएगी.
अगर है चौड़ी हिप्स
जिन लड़कियों की हिप्स चौड़ी होती है, उन्हें लॉन्ग कुर्तियां पहनने से पहरेज करना चाहिए. लॉन्ग कुर्ती पहनने से हिप्स और भी चौड़े दिख सकते हैं.
कैसी पहनें कुर्ती?
चौड़े हिप्स वाली लड़कियों को ए लाइन की कुर्तियां पहननी चाहिए. जो नीचे की ओर खुली हों. हिप्स के पास ढीली कुर्तियां हिप्स को हाइड करने में मददगार होती हैं.
अगर बॉडी टाइल है पतला
हद से ज्यादा पतली लड़कियों पर लॉन्ग कुर्ती नहीं अच्छी लगती. इससे उनका शरीर और भी पतला और बेजान नजर आ सकता है.
किस तरह की पहनें कुर्ती?
पतली लड़कियों को फ्लेयर वाली कुर्तियां पहननी चाहिए. इससे बॉडी का कर्व्स खुलकर नजर आएगा.
अगर है मोटा पेट
काफी लड़कियां का पेट बाहर की ओर निकला होता है. ऐसे में उन्हें लॉन्ग कुर्तियां नहीं पहननी चाहिए. इससे उनका शरीर और भी थुलथुला नजर आ सकता है.
किस तरह की पहनें कुर्तियां?
इस बॉडी शेप की लड़कियों को अंडर लाइन कुर्तियां पहननी चाहिए. इसी पेट का मोटापा काफी हद तक छुपा रहेगा.
इन पर जचेगी लॉन्ग कुर्ती
ज्यादा हाइट वाली लड़कियों पर लॉन्ग कुर्तियां काफी खूबसूरत लगती हैं. क्योंकि इस बॉडी टाइप में लॉन्ग कुर्तियां अच्छे से फिट हो जाती हैं.
Next: घर में शिवलिंग रखने से मिलेगा महादेव का आशीर्वाद, लेकिन रखें ये खास बातें ध्यान!