AB de Villiers कर रहे वापसी, जानिए कहां खेलते दिखाईं देंगे ABD, खुद तारीख नोट कराके बोले 'जिम जा रहा हूं'
Date: Jan 28, 2025
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
सोशल मीडिया पर एबी डी विलियर्स की वापसी की खबर ने धूम मचा दी है। लेकिन ABD कहां और कब वापसी करने वाले हैं, चलिए आपको बताते हैं...
एबी डी विलियर्स ने नवंबर 2021 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन अब वो वापसी कर रहे हैं, हालांकि ये वापसी इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं हो रही हैं।
एबी डी विलियर्स जुलाई 2025 में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के दूसरे सीजन में ‘गेम चेंजर्स साउथ अफ्रीका चैंपियंस’ टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे। उन्हें इस टीम का कप्तान बनाया गया है।
चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में रिटायर्ड और और नॉन कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं, जिसमें एबी डिविलियर्स भी शामिल हैं। यह टूर्नामेंट क्रिकेट के दिग्गजों को एक बार फिर मैदान पर उतरने का मौका देता है।
ABD ने मैदान पर वापसी के ऐलान के साथ लिखा कि यह ऑफिशियल है मैं आने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए खेलूंगा। अपने कैलेंडर मार्क करें, टूर्नामेंट 18 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा। मैं जिम जा रहा हूं… और नेट्स’।
ABD ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैचों में 22 शतक की मदद से 8765 रन, वनडे में 218 पारियों में 25 शतक के साथ 9577 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 78 मैचों 10 फिफ्टी की मदद से 1672 रन बनाए हैं।
IPL में ABD ने 184 मैचों में 3 शतक लगाते हुए 5162 रन बनाए हैं।
Next: इस मूलांक के लड़के होते हैं लविंग, लेकिन चलातें है अपनी मनमानी, जानें इनकी खासियतें