9 साल पुरानी फिल्म ने नए सितारों और 'बैडएस रविकुमार' को किया फेल! ‘सनम तेरी कसम’ ने सबके छुड़ाएं छक्के

9 साल पुरानी फिल्म ने नए सितारों और 'बैडएस रविकुमार' को किया फेल! ‘सनम तेरी कसम’ ने सबके छुड़ाएं छक्के

Date: Feb 09, 2025

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रविकुमार’ फ्लॉप?

फिल्म को दर्शकों से ठंडी प्रतिक्रिया मिली, बॉक्स ऑफिस पर खराब ओपनिंग।

'सनम तेरी कसम' ने दिखाया दम

9 साल पुरानी फिल्म ने पहले ही दिन 1.60 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि 'बैडएस रविकुमार' सिर्फ 80 लाख तक सिमटी।

जुनैद और खुशी का 'लवयापा' भी पीछे!

आमिर खान के बेटे और बोनी कपूर की बेटी की डेब्यू फिल्म ने सिर्फ 30 लाख की कमाई की।

हॉलीवुड की 'इंटरस्टेलर' भी हुई री-रिलीज

नोलन की इस साइंस-फिक्शन फिल्म ने ‘सनम तेरी कसम’ से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया, 1.62 करोड़ कमाए।

री-रिलीज के बावजूद हिट 'सनम तेरी कसम'

दर्शकों की भारी डिमांड के चलते दोबारा सिनेमाघरों में आई फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

बॉक्स ऑफिस पर नए सितारों को झटका

जुनैद और खुशी की पहली फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिले, पुराने कंटेंट से भी पीछे रह गए।

वीकेंड कलेक्शन करेगा तय

शनिवार को पूरी तस्वीर साफ होगी कि कौन सी फिल्म लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी।

Next: राजस्थान घूमने का सपना होगा पूरा, बस 5000 रुपये में बनाएं यादगार ट्रिप

Find out More..