Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

क्यों नर्वस हुए PM Modi ? बोलें- गलती तो सबसे होती है..... पढ़ें पूरी खबर

PM Modi Podcast: जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू लिया। जानिए व्यापार, राजनीति और भारत के भविष्य पर मोदी जी के विचार।  पहली बार, पीएम मोदी ने खुलकर साझा किए।

क्यों नर्वस हुए PM Modi ? बोलें- गलती तो सबसे होती है..... पढ़ें पूरी खबर

सोशल मीडिया पर इस वक्त चर्चा है तो केवल पीएम मोदी (PM Modi) के पॉडकास्ट की। उन्होंने तीन कार्यकाल में पहली बार पॉडकास्ट दिया है। इस दौरान वह राजनीति और बिजनेस,ग्लोबल पीस पर बात करते नजर आए। ये पॉडकास्ट किसी और ने नहीं बल्कि जीरोधा कंपनी (Zerodha) के को-फाउंडर  निखिल कामथ ने किया। इस दौरान निखिल कामथ खुद नर्वस हो गए। बीती रात जारी हुए ट्रेलर पर पीएम मोदी कहते नजर आते हैं, मैं पहली बार पॉडकास्ट में आया हूं । मैं भी इंसान हूं, गलतियां मुझसे भी होती है। 

घबराहट भरी आवाज में शुरू होता पॉडकास्ट

पॉडकास्ट की शुरुआत निखिल कामथ डरी हुई आवाज में करते हैं। उनकी आवाज से पता लगता है, वह घबराहाट महसूस कर रहे हैं। इस पर कामथ पीएम मोदी से कहते हैं, इस बार पॉडकॉस्ट करना इतना आसान नहीं है। मेरी हिंदी भी ज्यादा अच्छी नहीं है। इसलिए माफ करिएगा। कामथ की इस बात पर पीएम मोदी उन्हें सहज करते कहते हैं,तब तो हम दोनों की बहुत चलेगी। मैं अपना पहला पॉडकॉस्ट दे रहा हूं। मुझे नहीं पता दर्शकों को ये कैसा लगेगा। दो मिनट के ट्रेलर में राजनीति और ग्लोबल सेक्टर पर बातचीत हुई। जहां प्रधानमंत्री ने कहा, राजनीति में निरंतर लोग आते रहने चाहिए। उनके पास जनता के विकास का मिशन होना चाहिए न कि महत्वाकांक्षा। वहीं, जब उनसे दुनिया में चल रहे युद्ध पर सवाल किया गया तो पीएम मोदी ने कहा हम न्यूट्रल नहीं है। हम हमेशा से शांति के पक्षधर हैं और रहेंगे। 

आखिर कौन है निखिल कामथ?

पीएम मोदी के पॉडकॉस्ट लेने के साथ निखिल कामथ की चर्चा भी हो रही है। बता दें, कामथ भारतीय उद्यमी और भारत की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के सह-संस्थापक हैं। उन्होंने भाई नितिन कामथ के साथ 2010 में जेरोधा की स्थापना की थी। जीरोधा  ने डिस्काउंट ब्रोकरेज के लिए खास आइडयिया अपनाकर ब्रोकेज सेक्टर में बदलाव ला दिया था। आज जीरोधा शेयर बाजार में बड़ा नाम है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें  तो निखिल कामथ दुनिया के अरबपति लोगों में शामिल है, जिन्होंने शेयर मार्केट से बहुत पैसा कमाया है। उनकी कंपनी जीरोधा अक्सर टॉप शेयर्स पर रहती है। इतना ही नहीं वह तीन से ज्यादा बार Forbes सेल्फ मेड बिलेनियर लिस्ट में नाम दर्ज करा चुके हैं। जबकि उनकी नेटवर्थ 30 हजार करोड़ के आसपास बताई जाती है।