Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

संसद में आधी रात तक चली बहस, 128 वोटों से पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, जानें क्या हुआ आधी रात?

Waqf Amendment Bill: राज्यसभा में 13 घंटे की बहस के बाद पास हुआ वक्फ संशोधन बिल 2025। जानिए 128 बनाम 95 वोटों की इस लड़ाई में क्या हुआ खास और बिल का क्या होगा असर।

संसद में आधी रात तक चली बहस, 128 वोटों से पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, जानें क्या हुआ आधी रात?

राज्यसभा में शुक्रवार तड़के 2 बजकर 32 मिनट पर एक ऐसा फैसला हुआ जिसने राजनीति की धारा ही मोड़ दी। वक्फ संशोधन विधेयक 2025, जिसे लेकर दिनभर चर्चाएं होती रहीं, अंततः 128-95 के बहुमत से पास हो गया। विपक्ष के विरोध, नारों और तीखी बहसों के बीच मोदी सरकार ने एक बड़ी जीत दर्ज की।

13 घंटे से ज्यादा चली इस बहस में दोनों पक्षों की दलीलों ने सदन का तापमान बढ़ा दिया। विपक्ष ने इस बिल को मुस्लिम विरोधी बताते हुए असंवैधानिक करार दिया, तो सरकार की ओर से अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने स्पष्ट किया कि यह कानून किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि व्यवस्था को पारदर्शी और समावेशी बनाने की दिशा में एक जरूरी सुधार है।

रिजिजू ने दावा किया कि बिल में JPC और कई हितधारकों के सुझावों को शामिल किया गया है और इससे किसी भी मुस्लिम की संपत्ति या हक को नुकसान नहीं पहुंचेगा। वक्फ बोर्ड में कुछ गैर-मुस्लिमों की नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि यह धर्मनिरपेक्षता की भावना को मज़बूत करेगा, न कि किसी के अधिकारों को छिनेगा।

दूसरी ओर, विपक्षी INDIA गठबंधन के नेताओं ने इस कानून को मुसलमानों की ज़मीनों पर नियंत्रण की साजिश बताया। लेकिन जब वोटिंग का समय आया, तो सरकार का नंबर गेम जीत गया।

राज्यसभा में यह विधेयक गुरुवार दोपहर 1 बजे पेश किया गया और मैराथन बहस के बाद रात ढाई बजे पास हुआ। खास बात यह रही कि खुद सभापति जगदीप धनखड़ ने अपनी मौजूदगी से सदन को चौंकाया और कहा—"वोट डालने की ज़रूरत नहीं, लेकिन हक तो है।"