Rajasthan: विजय बैंसला का 'पायलट प्रेम' ! जनसभा में कहा, "हम उनके साथ खड़ें हैं", आखिर क्या है माजरा? जानें यहां
राजस्थान की राजनीति में एक नया मोड़ ! बीजेपी नेता विजय बैंसला का सचिन पायलट के प्रति नरम रुख। क्या यह उनकी पार्टी से नाराजगी है या कोई राजनीतिक चाल? जानिए पूरी खबर और उनके बदलते बयानों का कारण।

कहते हैं सियासत में कभी कोई दुश्मन नहीं होता। जरूरत पड़ने पर दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं। ऐसे कई मौके भी आए जब बड़े-बड़े नेता तकरार भूलाकर एक साथ दिखाई दिये लेकिन राजस्थान की सियासत में एक बीजेपी नेता बड़े जोरों-शोरों का चर्चा का विषय बने हुए हैं। ये कोई और नहीं बल्कि विजय बैंसला हैं। दरअसल, इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जहां उन्होंने जनता से वादा किया, वह सचिन पायलट के साथ खड़े रहेंगे हालांकि अतीत के पन्नों को पलट कर देखा जाए तो एक साल पहले विधानसभा चुनाव में यहीं बैंसला पायलट का नाम लेने से कतराते थे। खैर, सबस पहले आप ये वीडियो देखिए-
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला जी ने आज फिर दिल जीत लिया।
— Parmod Lomod (@Parmodlomod) January 23, 2025
आज तो सुकून के पल चल पड़े हैं
हम भी सचिन पायलट साहब के साथ ही हैं आप चिंता मत करो..!!!
सचिन पायलट जिंदाबाद के नारों के बीच विजय बैसला जी@VijaySBainsla @SachinPilot @gurjarpm578 @dgurjarofficial pic.twitter.com/MUAGD1swmy
सचिन पायलट के लिए क्या बोलें बैंसला ?
बता दें, बीजेपी नेता विजय बैंसला जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पूरी सभा सचिन पायलट के नारों से गूंज उठती हैं। वह लोगों को शांत कराने की कोशिश करते हैं इसी बीच वह जनता को आश्वसन देते नजर आते हैं, सबसे पहले हम सबके प्यारे सचिन पायलट को मैं प्रणाम करता हूं। आप सब चिंता मत करों हम उनके साथ हैं।
बीजेपी से नाराज विजय बैंसला !
बता दें, कई महीनों से खबरें आ ही हैं कि विजय बैंसला पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। दरअसल, उनकी नाराजगी का कारण देवली उनियारा सीट पर उपचुनाव से जुड़ा हुआ है। वह टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन पार्टी ने उनपर भरोसा न जताते हुए राजेंद्र गुर्जर को मैदान में उतारा था। बीजेपी ने इस सीट पर जीत भी हासिल की थी।
पायलट पर बैंसला का नरम रूख
बता दें, विजय बैंसला का अक्सर सचिन पायलट के प्रति नरम रूख देखा जा सकता है। 2023 विधानसभा चुनावों में वह देवली उनियारा से बीजेपी प्रत्याशी थे। मीडिया से मुखातिब होते उनसे कई बार पायलट पर प्रश्न किया गया हालांकि उन्होने कभी सीधा उन पर हमला नहीं बोला। यहां तक बैंसला से पूछा गया टोंक सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है, क्या आप यहां बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे, तो इस पर उन्होंने कहा था, पार्टी का आदेश होगा तो वह जरूर करेंगे। उन्होंने पायलट का नाम बिने कहा था, नेता कोई भी, अगर वह बीजेपी के नाम पर चुनाव लड़ता है तो उसे जीत मिलेगा। खैर, बैंसला के पायलट पर दिये गये बयान को उनकी नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल ये कितना सच है कोई नहीं जानता।