Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: पंडितों- भागवत पर क्या बोल गए विजया बैंसला ! सोशल मीडिया पर भड़के लोग, जानें पूरा मामला

बीजेपी नेता विजय बैंसला के एक बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। उन्होंने भागवत और ब्राह्मणों को लेकर टिप्पणी की, जिससे लोग नाराज हो गए। जानें पूरी खबर।

Rajasthan:  पंडितों- भागवत पर क्या बोल गए विजया बैंसला ! सोशल मीडिया पर भड़के लोग, जानें पूरा मामला

जयपुर। प्रदेश की राजनीति में इन दिनों माहौल गरमाया हुआ है। किरोड़ी लाल मीणा से पहले बीजेपी और गुर्जर समाज के बड़े नेता विजय बैंसला पार्टी को कई बार बातों-बातों में चेतावनी दे चुके हैं लेकिन इस बार उनका एक बयान ऐसा वायरल हो रहा है, जहां वह पार्टी को तो नहीं लेकिन पंडितों को टारगेट करते नजर आ रहे हैं। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। सबसे आप उनका ये वायरल बयान सुनिए-

आखिर क्या बोले विजय बैंसला 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, आपको भागवत की सच्चाई बताऊं मंच है। बाद में इस पर विवाद भी होगा लेकिन वो देखा जायेगा। भागवत कराने वाले लोग गांवों में अपने आदमी छोड़ देते हैं। ये देखते हैं रिटायर होकर कौन आ रहा है। किस घर में क्या हो रहा है। किसके घर में लड़का हुआ है। ये सब चीजें ये लोग नजर में रखते हैं और फिर भागवत के नाम पर पैसे ऐंठते हैं। ये कुल मिलाकर लोगों का पैसा खर्च कराते हैं। 15 लाख में भागवत कराने से अच्छा है। खुद एक माइक ले आओ और फोन से देखकर पढ़ लो या सुन लो। बाबा क्या ही जरूरत है। भागवत मन है, 15 लाख रु खर्च करने की बजाय बच्चों की पढ़ाई में लगाओ है। शायद आपको मेरी बात पसंद नहीं आये लेकिन ये सभी को करना चाहिए। 

बैंसला का बयान पर भड़के लोग 

वहीं, जैसे ही विजय बैंसला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग गुस्सा हो गए। Krishan Murari Chat ने ट्वीट करते हुए लिखा- ब्राह्मण आचार्यों के लिए विजय बैंसला जी का वक्तव्य अत्यंत निंदनीय है,विजय जी को अपने वक्तव्य पर क्षमा मांगनी चाहिए........यह है युग पुरुष कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के कुपुत्र विजय बैंसला इन्हें याद होना चाहिए की ," ब्राह्मण कोई जाती नहीं है , ब्राह्मण संस्कार है "जय परशुराम।


इससे इतर खुद को परशुराम सेना का बताने वाले Dinesh Raneja की आईडी से पोस्ट किया गया- विनाश काले विपरीत बुद्धि ! लगता है अब राजनीति किनारे लगने वाली है । विजय बैंसला गंदी राजनीति , संस्कार विहीन आचरण , और ब्राह्मणों को कोसने से एक दो दिन चर्चा में तो आ जाओगे किंतु राजनेता बन जाओगे यह संदेहस्पद होगा ।