Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

खतरे में 'महारानी' का राजनीतिक भविष्य! दिल्ली चुनाव प्रचार से क्यों रखा गया बाहर ? जानें यहां

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में वसुंधरा राजे का नाम नहीं है। क्या राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री का राजनीतिक भविष्य खतरे में है? जानें पूरी खबर।

खतरे में 'महारानी' का राजनीतिक भविष्य! दिल्ली चुनाव प्रचार से क्यों रखा गया बाहर ? जानें यहां

विधानसभा चुनाव भले दिल्ली में हो लेकिन गूंज राजस्थान तक सुनाई दे रही है। हाल में बीजेपी ने राजधानी चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी। सूची में राजस्थान सरकार के तीन बड़े नेताओं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और बीजेपी राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर को शामिल किया गया। उम्मीद थी इस लिस्ट में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को का नाम भी होगा लेकिन आलाकमान ने उन्हें दिल्ली प्रचार से दूर रखने का फैसला किया है। 

राजनीति से दूर वसुंधरा राजे !

वसुंधरा राजे भले इस वक्त राजस्थान की राजनीति में सक्रिय न हो लेकिन आये दिन उन्हें बैठकों और जनता के बीच देखा जाता है। हाल में उनकी दिल्ली यात्रा और पीएम मोदी संग मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं, शीर्ष नेता महारानी को मनाने में सफल रहे। साल की शुरुआत में उन्हें प्रदेश कार्यालय की बैठकों में शामिल होते भी देखा गया था। हाल में राजे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बैठक में सीएम भजनलाल के बगल में बैठी नजर आईं थीं। इसके बाद भी स्टार प्रचारक लिस्ट से राजे को दूर रखना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

खतरे में वसुंधरा का राजनीतिक भविष्य !

आने वाले दिनों वसुंधरा राजे और भी ज्यादा चर्चा में रहने वाली हैं। वह राजस्थान बीजेपी में सबसे बड़ा चेहरा मानी जाती हैं। लंबे वक्त तक उन्होंने राजस्थान बीजेपी को लीड किया है लेकिन अब ऐसा लगने लगा है, धीरे-धीरे वह अपना जादू खो रही हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने राजे से दूरी बनाई और वह किसी भी नेता के लिए प्रचार करती नजर नहीं आईं थीं। इसके बाद मंत्रिमंडल में भी वसुंधरा खेमे के नेताओं को जगह नहीं दी गई। अब स्टार प्रचारक लिस्ट में भी उनका नाम नहीं है। ऐसे में लगातार सामने आ रही राजनीतिक घटनाओं ने महारानी के सियासी भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगा दिये हैं।