वसुंधरा राजे के बयान पर मदन राठौर का रिएक्शन बोले, उन्होंने गलत...
वसुंधरा राजे ने राजस्थान के जल संकट पर अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने पानी की कमी को लेकर सरकार से पाई-पाई का हिसाब मांगा। जिसपर मदर राठौर ने प्रतिक्रिया दी है।

जयपुर। प्रदेश की सियासत में वसुंधरा राजे बड़ी नेता हैं। बयान से लेकर उनके हर दांव पर सियासी पंडितों की नजर रहती है। बीते दिनों झालावाड़ में अफसरों की लापरवाही और मनमानी पर महारानी का गुस्सा फूट पड़ा था और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। साथ ही सरकार से भी पाई-पाई का हिसाब मांगा था। इस बयान के बाद विपक्षी नेता सरकार पर हमलावर है। उनका कहना है, जब अधिकारी पूर्व सीएम की नहीं सुन रहे हैं तो फिर विधायकों और आम जनता की क्या ही सुनेंगे। राजे के बयान पर जब बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर से प्रश्न किया गया तो उन्होंने अफसरों के रवैये पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
राजे के बयान पर बोले मदन राठौर
मीडिया से बातचीत करते हुए मदन राठौर ने कहा, वसुंधरा राजे का जो बयान सामने आया है। उसमे उन्होंने कोई भी गलत बात नहीं है। उन्होंने केवल लापरवाह अफसरों को फटकर लगाई है। अधिकारियों को बचाने के लिए कार्यकर्ता और जनता की बली नहीं चढ़ने देंगे। जो अधिकारी जनता की नहीं सुनेंगे उनपर गाज गिरनी तय है।
गोपाल शर्मा के बयान पर दिया बयान
राजे के साथ बीते दिन जयपुर की सिविल लाइन सीट से विधायक गोपाल शर्मा ने जयपुर में प्रशासन हावी होने का आरोप लगाया था। इस पर राठौर ने कहा, राजधानी में ऐसा कुछ नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को आपस में तालमेल बनाने की जरूरत है। ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। तालमेल के साथ काम इसलिए बातचीत की जा रह है। अतिक्रमण हटाने का आदेश 50 मीटर रोड छोड़कर दिया गया था। जिसे लेकर गलतफहमी हो गई। हालांकि हंगामा होने पर एक्शन को तुरंत रोकने का आदेश भी दिया गया था।