Rajasthan: BJP में वापसी करेंगे रविंद्र सिंह भाटी ! वायरल फोटो से अटकलें तेज, जानें क्या है क्या है सियासी संदेश?
राजस्थान की राजनीति में हलचल! वसुंधरा राजे और रविंद्र सिंह भाटी की मुलाकात से मंत्रिमंडल विस्तार और बीजेपी में वापसी की अटकलें तेज। क्या भाटी को राजे का समर्थन मिल रहा है? जानें पूरी खबर।

भजनलाल शर्मा सरकार में जल्द कैबिनेट विस्तार हो सकता है। चर्चाएं हैं इस बार मंत्रिमंडल में वसुंधरा राजे को जगह दी जायेगी। ये मात्र कयासभर हैं। एक तरफ कैबिनेट पर सभी की निगाहें टिकी हैं तो दूसरी ओर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के सितारे गर्दिश में हैं। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। दरअसल, जोधपुर पहुंचने पर राजे का उनके समर्थक स्वागत कर रहे थे लेकिन इसी बीच उनका स्वागत करते हुए भाटी भी नजर आए। जिसने अब लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
बीजेपी में वापसी करेंगे भाटी !
सोशल मीडिया पर रविंद्र सिंह भाटी की राजे के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद कई लोग कहने लगे हैं, भाटी जल्द ही बीजेपी में वापसी कर सकते हैं। ये अफवाहें लोकसभा चुनाव के दौरान भी सामने आईं थीं हालांकि भाटी ने इसे सिरे से नकार दिया था। 2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान भाटी ने बीजेपी ज्वाइन की थी पर टिकट न मिलने पर उन्होंने 9 दिनों के अंदर बीजेपी छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। वहीं,लोकसभा चुनावों के दौरान भी बीजेपी और भाटी की नजदीकियां देखी गई थीं। सीएम भजनलाल शर्मा ने भाटी से मुलाकात की थी। ऐसे में राजे के साथ तस्वीर ने फिर से कई तरह की अफवाहों को हवा दे दी है।
आमने-सामने बीजेपी-भाटी
इन दिनों राजस्थान में सत्तारूण पार्टी बीजेपी और रविंद्र सिंह भाटी आमने-सामने हैं। 12 जनवरी से शुरू हुए रोहिड़ी महोत्सव को लेकर भाटी-बीजेपी में जमकर बयानबाजी हो रही हैं। ऐसे में राजे संग भाटी की तस्वीर कई सियासी संदेश भी दे रही है। बीते दिनों मदन राठौर ने भाटी को छुट्टा सांड कहा था।वाल है क्या बीजेपी से विरोध की बीच भाटी को राजे का सपोर्ट मिल रहा है? बता दें, ये कोई पहली बार नहीं है, जब महारानी द्वारा भाटी को समर्थन मिलने की बात सामने आई हो। इससे पहले छात्र संघ चुनाव जीतने के बाद भाटी ने बड़े स्तर पर कांग्रेस के प्रदर्शन किया था। उस वक्त भी चर्चाएं थी, भाटी को राजे पर्दे के पीछे से सपोर्ट कर रही हैं। इससे अलावा जब भाटी को बीजेपी से टिकट नहीं मिला था तो निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला भी उन्होंने राजे के कहने पर लिया था। गौरतलब है, इन दिनों शिव विधायक किसानों और सोलर कंपनी मामले को लेकर सुर्खियां बंटोर रहे हैं। ऐसे में वसुंधरा राजे संग उनकी तस्वीर ने नई चर्चा को जन्म दे दिया है।