Rajasthan: "मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है", कार्यकर्ता ने कर दी ऐसी मांग, वसुंधरा राजे को कहनी पड़ी ये बात !
राजस्थान की राजनीति में वसुंधरा राजे की वापसी? वायरल वीडियो में सीएम बनने के सवाल पर दिया जवाब। क्या बीजेपी आलाकमान उन्हें मंत्रिमंडल में जगह देगा? जानिए क्या है पूरा मामला।

जब रुतबे और ओहदे की आती है तो राजस्थान की सियासत में वसुंधरा राजे का कोई सानी है। उनकी तेज-तर्रार छवि की तारीफ आज भी लोग करते हैं। केंद्रीय नेतृत्व से तल्खी हो या फिर बेबाकी से बात करना, महारानी कभी पीछे नहीं हटती। आज भी ऐसे कई लोग हैं, उन्हें तीसरा प्रदेश की सत्ता संभालते हुए देखना चाहते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

गौरतलब है, 2023 के विधानसभा चुनावों में उम्मीद थी की केंद्रीय नेतृत्व महारानी को कोई अहम जिम्मेदारी सौंप सकता है, हालांकि न वह मंत्रिमंडल की रेस में रही न मुख्यमंत्री पद पर। आलाकमान से उनके रिश्ते ऐसे बिगड़े, राजे ने चुनाव के साथ संगठन से भी दूरी बना ली लेकिन अब वह पार्टी में एक्टिव दिखाई दे रही हैं और जगह-जगह दौरे भी कर रही हैं। इसी कड़ी में वह पाली पहुंची। जहां बीजेपी कार्यकर्ता ने उनसे कहा, मैडम आप दोबारा सीएम बन जाइए, जिसका उत्तर देते हुए महारानी ने कहा, ये मेरे हाथ में है क्या ?

बता दें, इन दिनों सूबे की राजनीति में वसुंधरा राजे का नाम छाया हुआ है। दावा किया जा रहा है, उन्हे भजनलाल कैबिनेट विस्तार या फिर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद सौंपा जा सकता है। ये मात्र अफवाहें हैं लेकिन जिस तरह से फिर एक्टिव हुई हैं। लगातार दौरे कर रही हैं। बजट सत्र से पहले भजनलाल शर्मा से मुलाकात ने इन्हें हवा दे दी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा है, क्या आलाकमान मंत्रिमंडल में वसुंधरा गुट को जगह देते हैं या एक बार फिर महारानी खाली हाथ रह जायेंगी।