Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

RSS की मुहर से राजस्थान की 'महारानी' के सिर सजेगा ताज़, संभालेंगी अब BJP में ये बड़ा पद?

राजस्थान की राजनीति में वसुंधरा राजे का नाम चर्चा में है। RSS की पसंद बनकर उभरीं राजे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं। पढ़ें एक्सपर्ट्स की राय। 

RSS की मुहर से राजस्थान की 'महारानी' के सिर सजेगा ताज़, संभालेंगी अब BJP में ये बड़ा पद?

राजस्थान की सियासत में इन दिनों वसुंधरा राजे का नाम काफी चर्चा में है। पहले दिल्ली दौरे फिर पीएम मोदी मुलाकात और कुछ पहले संगठन की बैठक मे शामिल होना कई सवाल खड़े कर रहा है। एक तरफ कहा जा रहा है, भजनलाल कैबिनेट विस्तार में वसुंधरा राजे के खेमे से कई नेताओं को जगह दी जा सकती है। तो दूसरी ओर अब उनका नाम बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए भी लिया जा रहा है। गौरतलब है, शीर्ष नेता नये अध्यक्ष के नाम पर मंथन कर रहे हैं। इस खबर के बाद अब सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। 

RSS की पसंद वसुंधरा राजे !

सूत्रों की मानें तो आरएसस ने वसुंधरा राजे के नाम पर मुहर लगाई है। हालांकि ये कितना सच है कोई नहीं जानता। इससे पहले आरएसएस ने संजय जोशी का नाम भेजा था लेकिन बीजेपी इससे संतुष्ट नहीं है। कहा तो ये भी जाता है, पीएम मोदी और जोशी के बीच रिश्ते मधुर नहीं है। 2012 के यूपी विधानसभा चुनावों में पीएम मोदी इसलिए नहीं आए क्योंकि संयोजक संजय जोशी को बनाया गया था। 

बीजेपी बनाएगी महरानी को अध्यक्ष !

बता दें, 2018 के चुनावों के बाद राजे और बीजेपी आलाकमान के रिश्ते मुधर नहीं है। 2023 में भी राजस्थान का चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा गया। यहां टिकट वितरण से लेकर भजनलाल कैबिनेट में वसुंधरा के करीबियों को शामिल नहीं किया। इससे इतर हाल में जारी हुई दिल्ली स्टार प्रचारक लिस्ट से भी राजे को दूर रखा गया। ऐसे में पार्टी आलाकमान क्या फैसला लेते हैं,इसपर सभी की नजरें टिकी हैं। 

RSS की पसंद क्यों बनीं राजे ?

ऐसे में सवाल उठता है, जब दिल्ली बैठे आलाकमान सी वुसंधरा की नहीं पटती तो आरएसएस की पहली पसंद राजे क्यों है। कई राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं आरएसएस पावर बराबर करना चाहती है। इसके पीछे कारण जेपी क नड्डा बयान बताया जाता है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा, अब बीजेपी का जनाधार बढ़ गया है। ऐसे में हम अकेले लड़ने में सक्षम है। इस बयान पर खूब हो-हल्ला हुआ था। जिसके बाद आरएसएस भी पार्टी में कद मजबूत करना चाहती है। जिसके लिए वसुंधरा राजे सबसे मजबूत चेहरा हैं। खैर ये मात्र कयास है। देखना होगा, RSS के फैसले पर बीजेपी राजी होती है या नहीं।