Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान से यूपी तक जुड़ा है वसुंधरा राजे का सियासी कुनबा, राजा भैया की ममेरी बहन हैं बहू निहारिका सिंह

वसुंधरा राजे की बहू निहारिका सिंह न सिर्फ सम्थार की राजकुमारी हैं, बल्कि यूपी के बाहुबली नेता राजा भैया की ममेरी बहन भी हैं। जानिए कैसे जुड़ा है राजस्थान और यूपी का यह सियासी रिश्ता।

राजस्थान से यूपी तक जुड़ा है वसुंधरा राजे का सियासी कुनबा, राजा भैया की ममेरी बहन हैं बहू निहारिका सिंह

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का सियासी सफर तो हमेशा चर्चा में रहा है, लेकिन उनका पारिवारिक और राजघरानों से जुड़ा रिश्ता भी कम दिलचस्प नहीं है। वसुंधरा की बहू निहारिका सिंह महज एक राजघराने की राजकुमारी ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के चर्चित और ताकतवर नेताओं में शुमार राजा भैया की ममेरी बहन भी हैं। यानी राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री का परिवार यूपी की राजनीति से भी गहराई से जुड़ा हुआ है।

झांसी की सम्थार रियासत से हैं निहारिका सिंह
निहारिका सिंह झांसी की सम्थार रियासत की राजकुमारी हैं। उनके पिता रणजीत सिंह जूदेव बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभावशाली गुर्जर नेता माने जाते हैं। साल 2000 में निहारिका की शादी वसुंधरा राजे के बेटे और झालावाड़ से बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह से हुई। इस तरह से बुंदेलखंड की राजकुमारी, धौलपुर राजघराने की बहू बन गईं।

कुंडा के राजा भैया से भी है पारिवारिक नाता
राजनीतिक रूप से सबसे अहम और रोचक बात यह है कि निहारिका का रिश्ता उत्तर प्रदेश की राजनीति के बाहुबली चेहरों में शुमार राजा भैया (रघुराज प्रताप सिंह) से भी है। दरअसल, राजा भैया की मां मंजुला देवी और निहारिका के पिता रणजीत सिंह जूदेव सगे भाई-बहन हैं। इस तरह से निहारिका राजा भैया की ममेरी बहन हैं, और यही वजह है कि यूपी की राजनीति में भी वसुंधरा राजे का पारिवारिक असर देखा जाता है।

राजनीति में भी सक्रिय दिखती हैं निहारिका
हालांकि निहारिका सिंह ने प्रत्यक्ष राजनीति में कदम नहीं रखा, लेकिन वे अक्सर अपने पति और सास के साथ चुनावी रैलियों में नज़र आती हैं। साल 2019 में दुष्यंत सिंह के नामांकन में दिए हलफनामे के मुताबिक, निहारिका के पास करीब 5 करोड़ रुपये की संपत्ति है और उनके पास लगभग 1.5 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण भी हैं।

उनके दो बच्चे हैं – एक बेटा और एक बेटी, जो फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं। निहारिका सिंह की शालीन छवि और पारिवारिक पृष्ठभूमि उन्हें राजघराने की गरिमा के साथ राजनीति के करीब रखती है।