Budget Session 2025: निर्मला सीतारमण बनीं बाहुबली, बाबू भइया न जाने क्या-क्या, बजट पर आए ऐसे रिएक्शन, नहीं रुकेगी हंसी!
Memes On Budget Session 2025: सैलेरी पर 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं, इस पर लोग सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा रिएक्शन दे रहे हैं। जिसमें एक मीम में बाबू भइया का फेमस डायलॉग भी वायरल है। जिसमें वो कहते हैं कि मैं तो तुझको...समझा, लेकिन तू तो देवता निकला।

आज देशभर में बजट की चर्चा है। वित्त मंत्री निर्मला सितारमण बजट पेश कर रही हैं। मौजूदा समय तक टीवी, ईवी का सस्ता होता, लैदर प्रोडक्ट्स पर हटाई गई इम्पोर्ट ड्यूटी और 12 लाख तक सलाना आय वालों के लिए इनकम टैक्स नहीं देना, सुर्खियों में हैं। लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कि निर्मला सितारमण का फाइनेंस मिनिस्टर के तौर पर सोशल मीडिया मीम्म का काफी गहरा नाता है!
यारो दुआ करो ?#Budget2025 #Budget #BudgetSession #बजट2025 #बजट#Budget2025 pic.twitter.com/nkrMazZ2rW
— Abhishek Yadav ?? (@Abhishek__SP) February 1, 2025
जी हां, एक तरफ तो बजट ट्रैंड कर रहा है, तो दूसरी तरफ वित्त मंत्री निर्मला सितारमण के मीम्म लोगों को हसां-हसां के लोट-पोट कर रहे हैं। एक्स पर पोस्ट हुए कुछ चुनिंदा मीम्म और लोग कैसे रिएक्ट कर रहे हैं, तो काफी रोमांचक है।
No income tax #BudgetSession2025 #IncomeTax pic.twitter.com/VnA7fDp316
— nilesh (@nilesh210119) February 1, 2025
सैलेरी पर 12 लाख के बाद लगने वाले टैक्स को लेकर लोग सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा रिएक्शन दे रहे हैं। जिसमें एक मीम में बाबू भइया का फेमस डायलॉग भी वायरल है। जिसमें वो कहते हैं कि मैं तो तुझको...समझा, लेकिन तू तो देवता निकला।
#BudgetSession2025 #NirmalaSitharaman #Budget2025 #IncomeTax pic.twitter.com/Q9LfAaHFs7
— Chhichhaledar (@chhichhaledar) February 1, 2025
Chaliye shuru karte hai #NirmalaSitharaman #Budget2025 pic.twitter.com/QxoNLg8LQp
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) February 1, 2025
NO INCOME TAX UPRO RS 12 LAKH #IncomeTax #NirmalaSitharaman
— Tanu_?. (@tanu_sthetic) February 1, 2025
#BudgetSession2025 pic.twitter.com/OMZLZTCPNs
आज 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सितारमण मोदी सरकार का 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश कर रही है। बजट पेश करने से पहले वे राष्ट्रपति से मंजूरी लेने पहुंची। जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुभ शगुन के लिए उन्हें दही-चिनी खिलाकर भेजा। बजट पेश होने से पहले सोशल मीडिया पर भी निर्मला सितारमण छाई हुई हैं।
#UnionBudget2025 pic.twitter.com/DJgpeiUsAY
— Doctor kid ? (@pdiatre) February 1, 2025
टैक्स को लेकर वित्त मंत्री कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें मदर टैक्सेसा भी कह रहे हैं।
— Tyler Durden (@TheNarrator413) February 1, 2025
सिर्फ ये ही नहीं वित्त मंत्री इस साल क्या मिशन लेकर आ रही हैं, लोगों ने इस पर भी मीम बनाया है।
Nirmala Sitharaman's mission today ?#UnionBudget2025 #NirmalaSitharaman #Crypto pic.twitter.com/t82XsbHpsV
— Wise Advice (@wiseadvicesumit) February 1, 2025
लोगों ने सैलेरी के ऊपर लगने वाले इनकम टैक्स को लेकर भी मीम बनाया है। आपको बता दें, बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है। यह बदलाव न्यू टैक्स व्यवस्था के तहत की गई है। इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना था।
This is what left after Nirmala tai taxes a salaried person. ??♂️#Budget2025 #IncomeTax #NirmalaSitharaman #TaxTerrorism pic.twitter.com/fux8Df4tol
— Zia ul Haque (@ImZiaulHaque) January 31, 2025
स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75000 रुपये ही रखा गया है। अब 24 लाख की आय पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं 75 हजार रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट होगी। साथ ही 15-20 लाख की आय पर 20% का टैक्स होगा। वहीं 8-12 लाख की आय पर 10 आयकर होगा।