Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Budget Session 2025: निर्मला सीतारमण बनीं बाहुबली, बाबू भइया न जाने क्या-क्या, बजट पर आए ऐसे रिएक्शन, नहीं रुकेगी हंसी!

Memes On Budget Session 2025: सैलेरी पर 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं, इस पर लोग सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा रिएक्शन दे रहे हैं। जिसमें एक मीम में बाबू भइया का फेमस डायलॉग भी वायरल है। जिसमें वो कहते हैं कि मैं तो तुझको...समझा, लेकिन तू तो देवता निकला।

Budget Session 2025: निर्मला सीतारमण बनीं बाहुबली, बाबू भइया न जाने क्या-क्या, बजट पर आए ऐसे रिएक्शन, नहीं रुकेगी हंसी!
Budget Session 2025 memes

आज देशभर में बजट की चर्चा है। वित्त मंत्री निर्मला सितारमण बजट पेश कर रही हैं। मौजूदा समय तक टीवी, ईवी का सस्ता होता, लैदर प्रोडक्ट्स पर हटाई गई इम्पोर्ट ड्यूटी और 12 लाख तक सलाना आय वालों के लिए इनकम टैक्स नहीं देना, सुर्खियों में हैं। लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कि निर्मला सितारमण का फाइनेंस मिनिस्टर के तौर पर सोशल मीडिया मीम्म का काफी गहरा नाता है! 

जी हां, एक तरफ तो बजट ट्रैंड कर रहा है, तो दूसरी तरफ वित्त मंत्री निर्मला सितारमण के मीम्म लोगों को हसां-हसां के लोट-पोट कर रहे हैं। एक्स पर पोस्ट हुए कुछ चुनिंदा मीम्म और लोग कैसे रिएक्ट कर रहे हैं, तो काफी रोमांचक है।

सैलेरी पर 12 लाख के बाद लगने वाले टैक्स को लेकर लोग सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा रिएक्शन दे रहे हैं। जिसमें एक मीम में बाबू भइया का फेमस डायलॉग भी वायरल है। जिसमें वो कहते हैं कि मैं तो तुझको...समझा, लेकिन तू तो देवता निकला।

आज 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सितारमण मोदी सरकार का 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश कर रही है। बजट पेश करने से पहले वे राष्ट्रपति से मंजूरी लेने पहुंची। जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुभ शगुन के लिए उन्हें दही-चिनी खिलाकर भेजा। बजट पेश होने से पहले सोशल मीडिया पर भी निर्मला सितारमण छाई हुई हैं। 

टैक्स को लेकर वित्त मंत्री कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें मदर टैक्सेसा भी कह रहे हैं।

सिर्फ ये ही नहीं वित्त मंत्री इस साल क्या मिशन लेकर आ रही हैं, लोगों ने इस पर भी मीम बनाया है।

लोगों ने सैलेरी के ऊपर लगने वाले इनकम टैक्स को लेकर भी मीम बनाया है। आपको बता दें, बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं है। यह बदलाव न्‍यू टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत की गई है। इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं देना था।

स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75000 रुपये ही रखा गया है। अब 24 लाख की आय पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं 75 हजार रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट होगी। साथ ही 15-20 लाख की आय पर 20% का टैक्‍स होगा। वहीं 8-12 लाख की आय पर 10 आयकर होगा।