Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

बजट से पहले बड़ा ऐलान: 1 फरवरी 2025 से बदल गए ये 5 नियम, जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

UPI Transaction Rules Change 2025: 1 फरवरी 2025 से देश में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव हुए हैं, जिनका सीधा प्रभाव आम नागरिकों पर पड़ेगा. इनमें ATM नकद निकासी शुल्क में बढ़ोतरी, UPI ट्रांजेक्शन नियमों में संशोधन, बैंकिंग नियमों में बदलाव, गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती और मारुति सुजुकी कारों की कीमतों में वृद्धि शामिल हैं.

बजट से पहले बड़ा ऐलान: 1 फरवरी 2025 से बदल गए ये 5 नियम, जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

New Rules from February 2025: 1 फरवरी 2025 से देश में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव हुए हैं, जिनका सीधा प्रभाव आम नागरिकों पर पड़ेगा. इनमें ATM नकद निकासी शुल्क में बढ़ोतरी, UPI ट्रांजेक्शन नियमों में संशोधन, बैंकिंग नियमों में बदलाव, गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती और मारुति सुजुकी कारों की कीमतों में वृद्धि शामिल हैं. इसके अलावा, आज केंद्रीय बजट (Budget 2025) भी पेश किया जाएगा, जिससे आम जनता को कई महत्वपूर्ण घोषणाएं सुनने को मिल सकती हैं. आइए जानते हैं वे 5 बड़े बदलाव, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा.

1. UPI ट्रांजेक्शन के नए नियम

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI यूजर्स के लिए नए नियम लागू किए हैं. अब ट्रांजेक्शन ID में स्पेशल कैरेक्टर (@, #, $, ) का उपयोग नहीं किया जा सकेगा. केवल अल्फान्यूमेरिक (a-z और 0-9) वाली ID ही मान्य होगी. यदि ट्रांजेक्शन ID में स्पेशल कैरेक्टर होगा, तो पेमेंट फेल हो जाएगा.

2. बैंकिंग नियमों में बदलाव

बचत खातों पर ब्याज दरों में वृद्धि की गई है. SBI, PNB और अन्य बैंकों ने ब्याज दर को 3% से बढ़ाकर 3.5% कर दिया है. वरिष्ठ नागरिकों को 0.5% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. इसके अलावा, मिनिमम बैलेंस की सीमा बढ़ा दी गई है.

SBI: ₹3000 → ₹5000

PNB: ₹1000 → ₹3500

Canara Bank: ₹1000 → ₹2500
यदि अकाउंट होल्डर इस न्यूनतम राशि से कम बैलेंस रखते हैं, तो उन्हें पेनल्टी चार्ज देना होगा.

3. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹7 की कटौती की गई है, हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं.

दिल्ली: ₹1797

कोलकाता: ₹1907

मुंबई: ₹1749.50

चेन्नई: ₹1959.50

4. मारुति सुजुकी कारों की कीमतों में वृद्धि

मारुति सुजुकी इंडिया (MSIL) ने 1 फरवरी से अपनी गाड़ियों की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. जिन मॉडल्स की कीमतें बढ़ी हैं, उनमें ऑल्टो K10, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, बलेनो, सियाज, XL6, फ्रोंक्स, जिम्नी, और ग्रैंड विटारा शामिल हैं.

5. बजट 2025 में क्या हो सकती हैं घोषणाएं?

आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव, सब्सिडी योजनाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और सरकारी योजनाओं से जुड़ी बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. अब सभी की नजरें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण पर टिकी हैं.