Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Budget Session 2025: मोदी सरकार का अन्नदाताओं को खास तोहफा, इन योजनाओं के ऐलान से किसानों को मिलेगा लाभ

बजट 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए की बड़ी घोषणाएं, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी, प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का भी ऐलान। जानें, किसानों के लिए बजट में क्या है खास। 

Budget Session 2025: मोदी सरकार का अन्नदाताओं को खास तोहफा, इन योजनाओं के ऐलान से किसानों को मिलेगा लाभ

Bugdet 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आज बजट (Union Budget 2025) एक फरवरी को पेश कर रही हैं। इस बजट में मिडिल क्लास से लेकर उद्योग सेक्टर की निगाहें टिकी हुई हैं। कॉपोरेट सेक्टर को उम्मीद है, इस बार का बजट इनकम टैक्स स्लैब में राहत लेकर आएगा। इसी बीच सरकार ने किसानों को लेकर बड़े ऐलान किये हैं। जिसका फायदा सीधे किसानों को मिलेगा। ऐसे में जानते हैं, अन्नदाताओं के लिए क्या कुछ खास है। 

बजट में किसानों के क्या कुछ खास ? 

किसानों के लिए बजट में प्रधानमंत्री धनधान्य योजना की घोषणा की गई है। वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट में बढ़ोतरी का एालन है। ये लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दी गई है। बता दें, देश में इस वक्त 7.75 करोड़ से ज्यादा अन्नादाता किसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

क्या किसान क्रेडिट कार्ड (What is kisan Credit Card)

केंद्र सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए 1998 में किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम लॉन्च की गई थी। इस योजना के तहत खेती के लिए किसानों को किफायती दरों में लोन दिया जाता है। 

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें (How to apply for Kisan Credit Card)

Kisan Credit Card के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो कृषि विभाग की ऑफिशियल साइट पर जाएं। यहां पर पहले पेज पर ही किसान क्रेडिट कार्ड का विकल्प मिल जायेगा। यहां पर अप्लाई का विकल्प चुनें। अब नया पेज में आपतकी जानकारी मांगी गई होगी। जिसे भरकर समबिट करें और एप्लिकेशन रेफ्रेंस नंबर को नोट करें। अगर सबकुछ ठीक फिल किया है तो बैंक खुद कॉल करेगा।